Tv Serial Copied From Bollywood Movies: फिल्मों से प्रेरित हैं इन टीवी सीरियल्स की कहानी, कोई शो हुआ पास...कोई रहा फेल

Tv Serial Copied From Movies: आज का दौर रीमेक का दौर है सिर्फ फिल्में ही प्रेरित होकर नहीं बनाई जाती बल्कि पिछले कुछ सालों से ये कॉन्सेप्ट छोटे पर्दे पर भी खूब आजमाया जा रहा है. ऐसे कई टीवी सीरियल हैं जिनकी कहानी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों से मिलती जुलती नजर आती हैं. चलिए बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से ऐसे सीरियल शामिल हैं और इन्हें दर्शकों का कितना प्यार मिला.

1/5

बढ़ो बहू: इस सीरियल में प्रिंस नरुला जैसा टीवी का बड़ा चेहरा था. इस सीरियल की कहानी काफी हद तक आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म दम लगा के हईशा से मिलती जुलती थी लेकिन इसमें हरियाणा में रहने वाला एक परिवार दिखाया गया था. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही तो वहीं सीरियल कुछ महीनों के बाद बंद हो गया. (फोटो – सोशल मीडिया) 

2/5

दिल से दिल तक: सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन स्टारर ये सीरियल फिल्म चोरी चोपी, चुपके चुपके की कहानी से प्रेरित था. जिसमें सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन किया तो वहीं टीवी पर इस कहानी को खूब पसंद किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/5

सपना बाबुल का विदाई: स्टार प्लस के इस शो ने घर-घर में खूब धूम मचाई. इस सीरियल को खूब देखा गया और इस कहानी के साथ हर लड़की ने खुद को रिलेट किया. लेकिन इस सीरियल की कहानी सुपरहिट फिल्म विवाह से ली गई थी. जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव ने लीड रोल प्ले किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/5

क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी: इस सीरियल की कहानी सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन की फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ से मिलती जुलती थी. एक खुशहाल परिवार तब टूट जाता है जब परिवार के मुखिया की जिंदगी में दाखिल होती है एक दूसरी महिला. हालांकि कहानी को थोड़ा अलग बनाने के लिए इसमें सुष्मिता सेन वाला किरदार नेगेटिव कर दिया गया था. हालांकि ये सीरियल ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/5

परदेस में है मेरा दिल: एक्ट्रेस दृष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी के इस शो की कहानी काफी हद कर महिमा चौधरी और शाहरुख खान की फिल्म परदेस से मिलती जुलती थी. जहां ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी तो वहीं इस सीरियल ने ज्यादा कमा नहीं किया. (फोटो – सोशल मीडिया)

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link