China viral news: पति ने पत्नी से छुपकर दूसरी महिला से अफेयर शुरू कर रखा था. यह राज तब सामने आया, जब वह प्रेमिका की कार से गिरकर अपनी जान गंवा बैठा. घटना के बाद प्रेमिका पर केस दर्ज हुआ और पत्नी ने मुआवजे की मांग की.
Trending Photos
China News: कहा जाता है कि पति और पत्नी के बीच का रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि वो एक-दूसरे से कुछ भी न छिपाएं. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता. कुछ लोग तो दूसरे रिश्तों में चले जाते हैं और उनके पार्टनर को इसका पता भी नहीं चलता. इस वजह से न केवल उनका जीवन प्रभावित होता है, बल्कि उनका पूरा परिवार भी बर्बाद हो जाता है. ऐसा ही एक मामला चीन में हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें: Watch: फेरों के दौरान दूल्हे के साथ हुआ ऐसा अजीब वाकया, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
पत्नी से छुपकर चला रहा था अफेयर
यह घटना एक शादी में बेवफाई की है, लेकिन इसका अंजाम इतना बुरा हुआ कि एक छिपी हुई प्रेम कहानी पूरी दुनिया के सामने आ गई. पति अपनी पत्नी से छुपकर दूसरी महिला से अफेयर चला रहा था, और पत्नी को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था. ये सच्चाई उस समय सामने आई, जब पति अपनी प्रेमिका की कार से गिरकर मर गया. इसके बाद जो बवाल मचा, वह प्रेमिका के लिए किसी भी कल्पना से परे था। पत्नी ने अपनी सौतन पर केस दर्ज किया और मुआवजे की मांग की.
यह घटना साल 2022 की है
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 2022 की है जब वांग नामक एक शादीशुदा शख्स और लियु नामक एक लड़की के बीच प्यार हुआ और दोनों का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल पड़ा. फिर जुलाई 2023 में वांग और लियु के बीच रिश्ते को लेकर बहस हुई. इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद नशे में कार से जा रहे थे. इस दौरान प्रेमिका कार चला रही थी और वांग नशे में था. अचानक वह कार से गिर पड़ा. घबराई हुई प्रेमिका ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ब्रेन इंजरी की वजह से 24 घंटे बाद उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Watch: मिठाई की दुकान पर आंटी का अनोखा कारनामा, वीडियो देख पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
पत्नी ने मांगा 70 लाख का मुआवजा
पुलिस ने घटना की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि वांग ने सीटबेल्ट नहीं पहना था, जिसकी वजह से वह कार से गिर गया और लियु की कोई गलती नहीं थी. हालांकि, वांग की पत्नी ने अपनी मौत के लिए लियु से 6 लाख युआन (लगभग 70 लाख रुपये) का मुआवजा मांगा. मामला कोर्ट में पहुंचा और जज ने इस मांग का समर्थन नहीं किया, हालांकि उसने लियु को वांग की पत्नी को 65,000 युआन (करीब 8 लाख रुपये) देने का आदेश दिया. कोर्ट ने लियु को वांग की मौत का जिम्मेदार नहीं माना. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग इस घटना से यह सिख रहे हैं कि शादी के बाद ऐसी स्थिति से बचना चाहिए.