Bhavi Chandiramani: एक App ने इस हसीना को बना दिया इंटरनेट सेंसेशन, बनाए इतने वीडियो; खूबसूरती देख दीवाने हो गए लोग

Internet Sensation Bhavi Chandiramani: मोबाइल पर कई सारी ऐसी App हैं जिन पर हर कोई अपने वीडियो बनाकर डाल सकता है. इन्हीं में से Moj App पर एक हसीना वीडियो डालते-डालते इतनी ज्यादा मशहूर हो गईं कि लोग उसकी खूबसूरती के दीवाने हो गए. यहां तक कि लोग इस हसीना को इंटरनेट सेंसेशन भी कहते हैं. ये हसीना कोई और नहीं Bhavi chandiramani है. जानिए भावी के बारे में और तस्वीरों में देखिए एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज.

1/5

बन गईं इंटरनेट सेंसेशन

भावी देखते ही देखते इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब है.

2/5

म्यूजिक वीडियो में आ चुकीं नजर

भावी ने पहली बार 'ख्वाब' म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. 

3/5

1.5 मिलियन फॉलोअर्स

भावी ने जून 2021 में Moj App पर अपने सफर की शुरुआत की थी. एक साल से भी कम समय में भावी की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अभी तक उनके App पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

4/5

वीडियो से किया इंप्रेस

भावी इस App पर अपने अलग-अलग वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन वीडियोज में वो ना केवल डांस करती नजर आती हैं बल्कि एक्टिंग भी करते हुए दिखाई देती हैं.

5/5

दुबई में हुआ था जन्म

भावी का जन्म दुबई में हुआ था. लेकिन, जब भावी 12 साल की थी तो उनके पिता की मौत हो गई थी. जिसके बाद वो अपनी मां के साथ वापस इंडिया आ गईं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link