Vikas Gupta और Parth Samthaan की Leaked Photos देख हिल गई थी TV इंडस्ट्री, मचा था बवाल
Bigg Boss 14 से सुर्खियां बटोर रहे विकास गुप्ता (Vikas Gupta) हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उनकी निजी जिंदगी के चर्चे भी कम मशहूर नहीं है. कई साल पहले विकास और TV एक्टर पार्थ समथान के याराने ने दुनिया का ध्यान खींचा था. तब विकास गुप्ता और पार्थ समथान के फोटो लीक होकर सोशल मीडिया तक पहुंच गए थे.
सुर्खियों में थी आपत्तिजनक तस्वीरें
TV इंडस्ट्री उस वक्त अचानक हिल गई थी जब विकास गुप्ता (Vikas Gupta) और पार्थ समथान (Parth Samthaan) की आपत्तिजनक तस्वीरें लीक हो गई थीं. वो सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं.
विकास का दमदार अंदाज
दोनों के बीच विवाद की खबरें आईं तो पार्थ (Parth Samthan) ने विकास (Vikas Gupta) को लीगल नोटिस भेजा था. कहा गया था कि विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने पार्थ समथान के पैसे नहीं दिए थे.
ये रिश्ता क्या कहलाता था?
कुछ साल पहले पार्थ समथान ने विकास गुप्ता पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था.
किस्सा था वायरल
दोस्ती से भी बढ़कर था पार्थ समथान और विकास गुप्ता का याराना. दंग रह गए थे लोग.
टीवी के चर्चित चेहरे
TV शो 'कैसी ये यारियां' के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. आपको बताते चलें कि इस शो के प्रोड्यूसर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ही थे.