boldest scene of Bollywood Divas: kareena Kapoor से लेकर Samantha Prabhu तक, बोल्ड सीन देकर मचाया था हंगामा!

Bold Scene in Bollywood Movie: कंगना रनौत की धाकड़ रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म से उनका लुक भी रिवील हो चुका है और उनका बोल्ड अंदाज भी. वैसे सिर्फ कंगना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की ये हसीनाएं पहले भी फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं.

1/5

सनी लियोन ने छुड़ाए पसीने

Sunny Leone: सनी लियोन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जो बोल्डनेस के मामले में सभी के पसीने छुड़ा देती हैं. जिस्म 2, रागिनी एमएमएस 2 में सनी बोल्ड सीन देकर चर्चा में आ चुकी हैं.    

2/5

जब बिंदास हुईं बेबो

Kareena Kapoor: करीना कपूर भी बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं है. खौसतार से Ki and Ka फिल्म में उनका ये रूप खूब दिखा था. स्क्रिप्ट की डिमांड हो तो करीना किस करने से भी नहीं हिचकिचातीं और इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ उनका किसिंग सीन चर्चा में रहा था.

3/5

प्रियंका की बोल्डनेस

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने द व्हाइट टाइगर में बोल्ड सीन देकर हर किसी को हैरान कर दिया था. राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में नजर आई ये हसीना यूं तो पहले भी इस तरह के सीन्स कर चुकी हैं. लेकिन काफी समय के बाद प्रियंका की बोल्ड अदाएं नजर आई थीं. 

4/5

राधिका आप्टे हुईं टॉपलेस

Radhika Apte: राधिका आप्टे बोल्डने के मामले में पीछे नहीं हैं. Parched मूवी में राधिका आप्टे ने जो सुर्खियां बटोरी वो हर कोई जानता है. इस मूवी में वो टॉपलेस होने से भी नहीं कतराई थीं. वैसे राधिका आप्टे के ग्लैमरस अंदाज की चर्चा खूब हुई थी.

5/5

सामंथा का बोल्ड अंदाज

Samantha Ruth Prabhu: द फैमिली मैन 2 में नजर आईं सामंथा प्रभू की बोल्डनेस के चर्चे खूब हुए थे. इस वेब सीरीज में उन्होंने कुछ बोल्ड सीन दिए थे जिन पर खूब हंगामा भी मचा था लेकिन स्क्रिप्ट के लिहाज से वो बेहद जरूरी थी और इसलिए सामंथा ने इन्हें करने से परहेज नहीं किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link