ऐसी होती हैं Bollywood Night Parties! रात भर थिरकते हैं सितारे, हिल जाता है डांस फ्लोर

Bollywood Night Parties: बॉलीवुड में पार्टीज (Bollywood Parties) का बहुत ज्यादा क्रेज है, जिस पर कोरोना ने थोड़ा ब्रेक लगा दिया था. अब लॉकडाउन खत्म हो चुका है और एक बार फिर से पार्टीज का दौर शुरू हो गया है. अब बॉलीवुड में रात-रात भर पार्टीज (Bollywood Parties) चलेंगी. ग्लैमर अवतार में सितारें इन पार्टीज में पहुंचते हैं और खूब मस्ती करते हैं. बीते दिनों ही दीपिका पादुकोण की बर्थडे बैश पार्टी (Deepika`s Birthday Party) काफी चर्चा में रही. वहीं करिश्मा तन्ना की बर्थडे पार्टी के बाद हुई बादशाह और गुरु रंधावा की लेट नाइट पार्टी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इस पार्टी में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी पहुंची थीं. वहीं कई ओकेजन पर कंगना रनौत ने भी इन हाउस पार्टी की हैं, जहां उनकी आने वाली फिल्मों से जुड़े लोग पहुंचे थे. बीते दिन फिल्मी दुनिया से एक और पार्टी की फोटो सामने आई थी, जिसमें एक्टर नवाजुद्दीन पहुंचे थे. एकता कपूर, मनीष मल्होत्रा और करन जोहर (Karan Johar) की पार्टीज भी बॉलीवुड में काफी फेमस हैं.

1/13

दीपिका की बर्थडे पार्टी

Deepika Padukone Birthday Bash: लॉकडाउन के बाद जिस पार्टी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो है दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी. इस पार्टी में दीपिका के एक्स रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेड आलिया भट्ट के साथ पहुंचे थे. इसके साथ ही इस पार्टी में कई और भी सटार्स पहुंचे थे

2/13

Coolie No. 1 प्रीमियर पार्टी

Coolie No. 1 Party: कुली नंबर वन (Coolie No. 1) के प्रीमियर पर पार्टी का आयोजन हुआ था. इसमें पुरानी और नई फिल्म के स्टारकास्ट पहुंचे थे. 

3/13

कपूर बहनों की पार्टी

कपूर परिवार भी अक्सर पार्टी करता है. इसमें कपूर सिस्टर्स यानी करीना और करिशमा सबसे आगे रहती हैं. इनकी पार्टीज भी काफी खास होती हैं. ये भी इनकी ही पार्टी का नजारा है. 

4/13

करण जौहर की हिट पार्टीज

Karan Johar Inhouse Parties: करन जौहर की पार्टी तो काफी फेमस हैं और इनकी एक पार्टी तो काफी लाइमलाइट में भी रही. इसका एक वीडियो तो खूब वायरल हुआ था. इसमें फिल्मी दुनिया के कई सितारे नजर आ रहे थे.  

5/13

मनीष मल्होत्रा की पार्टीज भी होती है स्पेशल

बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी अपनी पार्टीज के लिए जाने जाते हैं. उनकी पार्टी में भी फिल्मी दुनिया के कई एक्टर्स पहुंचते हैं. कहा जाता है कि इनकी पार्टीज काफी अच्छी होती हैं. 

6/13

केटी पेरी के आने पर हुई थी ग्रैंड पार्टी

केटी पेरी (Ketty Perry) जब इंडिया आई थी तो एक खास पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में काफी सारे स्टार्स पहुंचे थे. करीना, आलिया, करन जौहर, श्वेता नंदा से लेकर और भी कई स्टार्स ने इस मौके पर चार चांद लगाए थे. 

7/13

स्टार किड्स की पार्टी

Star Kids Party: बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं उनके बच्चों की पार्टीज के भी खास चर्चे होतो हैं. शाहरुख खान, श्वेता नंदा, चंकी पांडे जैसे कई और स्टार्स के बच्चे अक्सर पार्टी करते नजर आते हैं. नव्या नवेली, अन्नया पांडे, सुहाना खान, जैसे कई और स्टारकिड्स भी खास पार्टी करते हैं. 

8/13

खान्स करते हैं ग्रैंड पार्टी

Khan's Party: खान्स की पार्टी भी काफी खास होती है. शाहरुख, सलमान और आमिर काफी ग्रैंड पार्टी होस्ट करते हैं. इन्ही में से एक ये फोटो भी है. इस फोटो में शाहरुख खान डांस करते नजर आ रहे हैं. 

9/13

शाहरुख खान के बेटे भी करते हैं धुआंधार पार्टी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी अक्सर पार्टीज करते हैं. वे अपने कॉलेज के फ्रेंड्स के साथ कई बार पार्टीज करते देखे गए हैं.  

10/13

श्वेता बासु प्रसाद की पार्टी में खूब हुई मस्ती

ये फोटो श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की बर्थडे पार्टी की है. उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. 

11/13

सान्या मल्होत्रा का पार्टी लुक

सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी इस पार्टी में पहुंची थीं. उन्होंने इस पार्टी में खूब एन्जॉय किया था.

12/13

पार्टीज में होता है अच्छा डैकोर

बॉलीवुड पार्टीज में खूब मस्ती की जाती है. डैकोर से लेकर लाइट्स तक एवन होती हैं. 

13/13

श्वेता बासु प्रसाद की बर्थडे पार्टी

दो दिनों पहले श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) का बर्थडे था. वे 30 साल की हो गई हैं इस मौके पर उन्होंने पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन भी पहुंचे थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link