पीठ में दर्द समेत ये 4 संकेत, आंत में कैंसर की शुरुआत, डॉ. ने बताया ज्यादातर मरीज नहीं लेते सीरियसली
Advertisement
trendingNow12594431

पीठ में दर्द समेत ये 4 संकेत, आंत में कैंसर की शुरुआत, डॉ. ने बताया ज्यादातर मरीज नहीं लेते सीरियसली

Colon Cancer Warning Sign: कोलन कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज करने का मतलब इसके जानलेवा बनने की संभावनाओं को बढ़ाने जैसा है. ऐसे में आंतों में कैंसर फैलते समय क्या संकेत दिखायी दे देते हैं, यह समझ लेना जरूरी है-

 

पीठ में दर्द समेत ये 4 संकेत, आंत में कैंसर की शुरुआत, डॉ. ने बताया ज्यादातर मरीज नहीं लेते सीरियसली

कोलन या कोलोरेक्टल कैंसर जिसे आंत का कैंसर भी कहते हैं, बड़ी आंत में बनता है. इसे भारत का 7वां सबसे जानलेवा कैंसर माना जाता है. इसका खतरा 50 से कम उम्र वाले लोगों में लाइफस्टाइल की आदतों के कारण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बता दें कि इसका खतरा सबसे ज्यादा 60 की उम्र पार कर चुके लोगों में सबसे ज्यादा हुआ करता था. 

2021 के आंकड़ों के अनुसार, देश में इस 65,358 लोगों की मौत आंत में कैंसर के कारण हुई. इसलिए समय पर इसके लक्षणों की पहचान बहुत जरूरी है. हाल ही में टिक टॉक पर वायरल एक वीडियो में कैलिफोर्निया के डॉक्टर जो व्हिटिंगटन ने कोलन कैंसर के 4 ऐसे शुरुआती लक्षणों के बारे में बताया है, जिसे आमतौर पर मरीज लंबे समय तक अनदेखा करते रहते हैं-

इसे भी पढ़ें- Cancer: 1965-1996 के बीच पैदा होने वालों पर मंडरा रहे 17 तरह के कैंसर, बचने का सिर्फ ये एक रास्ता!

 

आंतों में कैंसर के शुरुआती लक्षण

पतला स्टूल

यदि आप देखते हैं कि आपका मल "असामान्य रूप से पतला" है, तो यह आंत कैंसर का संकेत हो सकता है. डॉ. जो ने कहा “यह कैंसर के कारण बड़ी आंत में मास का संकेत हो सकता है. यह सिर्फ आकार के बारे में नहीं है. आकार भी मायने रखता है.”

फ्रेश होने के बाद पेट खाली न लगना

यदि आप शौच जाते हैं लेकिन ऐसा महसूस नहीं करते कि आप अपनी आंतों को ठीक से खाली कर पा रहे हैं तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए. डॉ. जो ने कहा: "यह एहसास सूक्ष्म हो सकता है लेकिन कोलन कैंसर का एक महत्वपूर्ण संकेत है, क्योंकि यह कब्ज की नकल करता है."

पीठ में दर्द

पीठ दर्द एक आम बीमारी है जो अक्सर उम्र या सामान्य तनाव के कारण होती है. हालांकि, इसका मतलब कुछ और आंत में कैंसर जितना डरावना भी हो सकता है. डॉ. जो ने बताते हैं कि ऐसा तब होता है जब बड़ी आंत में एक ट्यूमर आसपास के ऊतकों और तंत्रिकाओं पर दबाव डालता है, या यदि कैंसर रीढ़ या श्रोणि तक फैल जाता है."

मल में खून आना

मल में खून आने के कई कारण होते हैं, लेकिन कैंसर के साथ यह ट्यूमर का संकेत भी दे सकता है जिसके बढ़ने पर खून बह रहा है.

इसे भी पढ़ें- आंतों के कैंसर से बचना है तो मान लें आयुर्वेद डॉ. की ये बात, 3 सिंपल चीजें करने भर से दूर रहेगी जानलेवा बीमारी

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

 

Trending news