Bollywood Relatives: बॉलीवुड के इन रिश्तों से आप भी हैं अनजान, इन सितारों का कनेक्शन जान लगेगा जोर का झटका!

Bollywood Relatives: मनोरंजन जगत में एक्टर्स को यूं तो कई किरदार निभाते देखे होंगे. अपने पसंदीदा एक्टर्स की तो लोग पूरी जानकारी भी रखते हैं लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे रिश्तों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपको झटका लग सकता है.

1/5

रणवीर सिंह-सोनम कपूर : इस रिश्ते के बारे में जानकर आपके होश उड़ गए होंगे. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं. असल में सोनम की नानी और रणवीर के दादाजी रिश्ते में भाई-बहन थे और इसी नाते रणवीर और सोनम हो गए भाई बहन.

2/5

अजय देवगन-मोहनीश बहल : एक्टर मोनीश बहल (Mohnish Behl) रिश्ते में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साले लगते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि काजोल और मोहनीश रिश्ते में कजिन भाई बहन हैं इसी वजह से मोहनीश अजय के साले साहब लगे.

3/5

करण जौहर-आदित्य चोपड़ा : करण जौहर (Karan Johar) और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) भी रिश्ते में कजन लगते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि करण जौहर की मां हीरू जौहर, यश चोपड़ा की बहन हैं और इसी नाते करण और आदित्य आपस में कजिन हुए.

4/5

शबाना आजमी-तब्बू :  दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi) और तब्बू (Tabu) का रिश्ता जानकर तो आपको झटका लग सकता है. आपको बता दें कि तब्बू, एक्ट्रेस शबाना आजमी की रिश्ते में भतीजी लगती हैं. दरअसल, तब्बू के पिता जमाल हाशमी और शबाना आजमी आपस में भाई बहन हैं.

5/5

करीना कपूर खान- श्वेता बच्चन नंदा: बच्चन परिवार की लाडली श्वेता बच्चन की शादी करीना कपूर की बुआ ऋतु नंदा (Ritu Nanda) के परिवार में हुई है. इस रिश्ते से करीना श्वेता (Shweta Bachchan Nanda) की ननद हैं और श्वेता बच्चन, करीना, रणबीर और करिश्मा की भाभी लगती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link