अंडरवर्ल्ड के साथ इन बॉलीवुड सितारों का जुड़ा नाम , किसी को हुई जेल तो किसी का करियर हुआ खत्म
Bollywood connection with underworld: बॉलीवुड में एक समय ऐसा भी था, जब अंडरवर्ल्ड का राज चलता था. उस वक्त इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस का दिल अंडरवर्ल्ड के डॉन पर आया था. अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड का रिश्ता अक्सर सुर्खियों में बना रहता था. ये बात 80 और 90 के दशक के दौरान की है जब कई कई ऐक्ट्रेसेज़ का नाम प्रसिद्ध गैंगस्टरों के साथ जुड़ा. हालांकि देखा जाए तो उन हसीनाओं का करियर बॉलीवुड में आगे नहीं बढ़ पाया. आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड में किन सितारों का नाम अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़ा था.
1. संजय दत्त : बॉलीवुड में संजय दत्त को प्यार से संजू बाबा बुलाया जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया और उसी नाम को अपने नशे की आदत की वजह से बर्बाद कर दिया. संजय दत्त साल 1993 के धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया ता. उनका नाम 90 के दशक में अबू सलीम से जुड़ा था, जो अपनी बंदूकें रखने के लिए उनके घर पर आया था.
2. अनिक कपूर- अनिल कपूर इंडस्ट्री का वो नाम है जो हमेशा सुर्खियों से दूर रहा है. लेकिन उनके फैंस को उस वक्त झटका लगा जब अनिल कपूर की तस्वीर दाऊद इब्राहिम के साथ देखी गई. दरअसल, उस तस्वीर में दाऊद के साथ अनिल क्रिकेट मैच देख रहे थे.
3. ममता कुलकर्णी: करन अर्जुन, चाइना गेट जैसी अन्य फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, एक्ट्रेस के बारे में बताया गया कि वो अंडरवर्ल्ड के डॉन विक्की गोस्वामी के साथ रिश्ते में थीं. उनके बारें में ये तक कहा गया कि उन्होंने शादी कर ली है, लेकिन इस बात को कोई सबूत नहीं था. कुछ साल पहले हसीना का नाम ड्रग रैकेट में भी सामने आया था.
4. मंदाकिनी: राम तेरी गंगा मैली से मंदाकिनी ने दर्शकों के दिलों में अपनी ऐसी अलग जगह बनाई है कि वो आज भी लोगों को याद है. मंदाकिनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं. उनकी खूबसूरती पर अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का दिल आ गया. कहा जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था और दाऊद मंदाकिनी की हर फिल्म को फाइनेंस करता था
5. मोनिका बेदी: मोनिका बेदी का नाम अबू सलीम के साथ जुड़ा था. सलीम की वजह से मोनिका को फिल्में मिल रही थीं, लेकिन ज्यादा दिन तक मोनिका का फिल्मी करियर चल नहीं पाया. अबू सलीम अंडरवर्ल्ड का डॉन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ था. एक्ट्रेस को प्यार की वजह से जेल तक जाना पड़ा था.