Celebs Wedding 2022: रणबीर-आलिया सहित इन सितारों ने की शादी, किसी ने खर्च किया खूब पैसा तो किसी ने की सीक्रेट वेडिंग

Celebs Wedding 2022: शादियों का सीजन हो और बॉलीवुड सितारों की चर्चा ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. आज हम आपको बॉलीवुड और टेलीविजन के उन सितारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस साल सात फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं. जानिए ऐसी 5 जोड़ियों के बारे में जो इस साल शादी के बंधन में बंधे.

1/5

आलिया भट्ट- रणबीर कपूर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे. इस शाही शादी में परिवार के कुछ करीबी रिश्तेदार के अलावा बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लोग ही शरीक हुए थे. 

2/5

मौनी रॉय-सूरज नांबियार

टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय ने साल 2022 में 27 जनवरी को सूरज नांबियार संग शादी की. एक्ट्रेस ने बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे.  

3/5

मोहित रैना- अदिति

'देवों के देव महादेव' (Devon Ke Dev Mahadev) सीरियल में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने साल 2022 के पहलं दिन यानी कि 1 जनवरी को शादी की. मोहित ने अदिति संग सीक्रेट वेडिंग की और फिर शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थीं.

4/5

भाविनी पुरोहित- धवल

सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में राधा का किरदार निभा चुकीं अदाकारा भाविनी पुरोहित भी इसी साल शादी के बंधन में बंधीं. भाविनी ने जनवरी में लॉग टाइम बॉयफ्रेंड धवल संग सात फेरे लिए.

5/5

करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने इसी साल 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधी. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा ने मुंबई में सात फेरे लिए. करिश्मा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link