कांग्रेस नेता ने उमर अब्दुल्ला को दिया BJP में जाने का सुझाव, कहा-उनका इतिहास यही रहा है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2595586

कांग्रेस नेता ने उमर अब्दुल्ला को दिया BJP में जाने का सुझाव, कहा-उनका इतिहास यही रहा है

Omar Abdullah Statement: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के इंडिया गठबंधन पर दिए गए बयान को लेकर एमपी में कांग्रेस नेता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अब्दुल्ला को बीजेपी में शामिल होने का सुझाव दे दिया. 

कांग्रेस नेता उमर अब्दुल्ला को दी सलाह

India Alliance: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर 'इंडिया गठबंधन' को लेकर नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी बड़ा बयान देते हुए 'इंडिया अलायंस' को खत्म करने की बात कही थी, जिस पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उमर अब्दुल्ला को बीजेपी में शामिल होने का सुझाव दे दिया. बता दें कि फिलहाल इंडिया अलायंस में ही सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. 

'भाजपा में भर्ती होना है तो हो जाए'

दरअसल, जब पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा से जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के इंडिया अलायंस वाले बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'उमर अब्दुल्ला को मेरा सुझाव है अगर भाजपा में भर्ती होना है तो वैसे ही हो जाए, किसी पर आरोप लगाए बिना ही सीधा भर्ती हो जाए, क्योंकि पुराना इतिहास उमर अब्दुल्ला के परिवार का यही रहा है. इसलिए अपनी सलाह अपने तक ही रखें तो बेहतर होगा.' सज्जन सिंह वर्मा का यह बयान अहम माना जा रहा है कि क्योंकि इससे इंडिया गठबंधन में चल रही सियासी हलचल को और बल मिलता दिख रहा है. सज्जन सिंह वर्मा को कांग्रेस में पूर्व सीएम कमलनाथ का करीबी माना जाता है. 

ये भी पढ़ेंः जनवरी की ठंड में गरमाई MP की सियासत, क्या है कांग्रेस की यात्रा Vs बीजेपी का अभियान

उमर अब्दुल्ला ने दिया था बड़ा बयान 

बता दें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुरुवार को इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा 'लोकसभा चुनाव के बाद से ही गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है, यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो फिर इसे खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि अब कोई एजेंडा और कोई लीडरशिप दिख नहीं रही है.' बता दें कि इंडिया गठबंधन की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई थी, जिसमें कई दल शामिल हुए थे. लेकिन तब से लेकर अब तक कोई बैठक नहीं हुई है, जबकि इस दौरान तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमें महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा शामिल है. 

दरअसल, इंडिया गठबंधन को लेकर यह पूरा मामला दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लेकर है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच गठबंधन नहीं हुआ है, जिससे दिल्ली में कांग्रेस आप खुलकर सामने आ गई है. वहीं कांग्रेस मध्य प्रदेश के महू से इस साल की अपनी सबसे बड़ी रैली का आगाज करने वाली है. 

भोपाल से अनिल नागर की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः लाड़ली बहनों पर छिड़ी जुबानी जंग, CM बोले- बहनों को देने का काम हमने किया

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news