Deepika Padukone ने की नई शुरुआत, खुल कर जी रहीं जिंदगी का हर पल

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ही तरह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranbir Singh) भी अपने 2021 न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रणथंभौर पहुंचे थे.

1/6

दीपिका ने दिखाए रणथंबौर के नजारे

हाल ही में दीपिका ने अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए. अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक नई शुरुआत की है, जिसका अंदाज भी कुछ नया लग रहा है.

 

Photo Credit: (Instagram)

2/6

नेशनल पार्क में नया साल

दीपिका ने इन तस्वीरों में रणथंबौर के जंगल की ढेर सारी झलकियां दिखाई हैं.

 

Photo Credit: (Instagram)

3/6

नेशनल पार्क में बोनफायर का मजा

ग्लैमर की दुनिया से दूर दीपिका ने नए साल पर कुदरत के बीच रहकर खूबसूरत पलों को जी भर के जिया.

 

Photo Credit: (Instagram)

4/6

दीपिका का निराला अंदाज

दीपिका ने फैंस के लिए एक संदेश भी दिया है.

 

 

        View this post on Instagram                      

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

 

5/6

पोस्ट में दीपिका ने रिश्तों की अहमियत भी समझाई

फोटो में दीपिका प्लैड कोट में पार्क में घूमती नजर आ रही हैं. फोटो में रणथंभौर नेशनल पार्क का खूबसूरत नजारा दिख रहा है. जंगल के बीच दीपिका फोटो में कैमरे के बजाय पार्क की खूबसूरती निहार रही हैं. 

 

Photo Credit: (Instagram)

 

6/6

नेशनल पार्क में भरपूर मस्ती

दीपिका पादुकोण ने पोस्ट में ये भी लिखा "कुछ ऐसा था मेरा न्यू ईयर #रणथंभौर". रणवीर-दीपिका के अलावा कपूर और भट्ट परिवार भी रणथंभौर में था. वो लोग वेकेशन से लौट चुके हैं. 

 

Photo Credit: (Instagram)

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link