Filhaal 2: आर्मी ऑफिसर Nitin Mehta जो 44 की उम्र में बने मॉडल-एक्टर, अब Akshay Kumar के साथ किया काम
Filhaal 2: बॉलीवुड और मॉडलिंग इंडस्ट्री में लुक्स बहुत मैटर करता है. कई लोग लुक्स की वजह से ही चूक जाते हैं. आज हम आपको नितिन मेहता (Nitin Mehta) के बारे में बताएंगे, जो एक एक्स आर्मी ऑफिसर हैं. आप सोच रहे होंगे कि आर्मी ऑफिसर का मॉडलिंग और एक्टिंग से क्या लेना-देना. दरअसल, नितिन अब एक मॉडल और एक्टर हैं. आर्मी से नितिन ने मॉडिलिंग और एक्टिंग का सफर कैसे तय किया ये हम आपको बताएंगे. नितिन ने 2016 में आर्मी छोड़ी. 21 साल तक उन्होंने देश की सेवा की थी. नितिन को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो मॉडल और एक्टर बनेंगे. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि उनका सफर कैसे शुरू हुआ.
आर्मी ऑफिसर जो बने मॉडल-एक्टर
नितिन मेहता (Nitin Mehta) का आर्मी फैमिली में जन्म हुआ. उनके पिता भी आर्मी अफसर ही थे. नितिन मेहता कहते हैं कि जो एक बार फैजी हो जाता है वो हमेशा ही फैजी रहता है. उनका कहना है कि आर्मी से ही उन्होंने सब सीखा है. एक एक्सीडेंट में लगी चोट के चलते नितिन मेहता को आर्मी से वॉलंटरी रिटायरमेंट लेना पड़ा. इस हादसे के बाद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. किस्मत ने उन्हें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया, जिसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं था.
ऐसे आया मॉडल-एक्टर बनने का विचार
किसी ने नितिन (Nitin Mehta) को एयरपोर्ट पर बियर्ड लुक के साथ स्पॉट किया. उस शख्स ने नितिन को फिल्म में एक छोटा सा रोल ऑफर किया. वो रोल नितिन ने कुछ कारणों की वजह से नहीं किया, लेकिन हां इस वाकये ने उनकी सोच जरूर बदल दी. इसके बाद नितिन ने सोचा कि उन्हें मॉडलिंग की फील्ड में हाथ आजमाना चाहिए, लेकिन मॉडलिंग इंडस्ट्री में कैसे काम होता है इसका नितिन को जरा भी अंदाजा नहीं था. नितिन आर्मी में थे इस वजह से फिल्मों और फैशन की दुनिया से दूर थे.
पोर्टफोलियो शूट के दिन पिता ने कही थी ये बात
नितिन मेहता (Nitin Mehta) के मॉडलिंग करियर की शुरुआत में ही सबसे बड़ा रोड़ा उनके पिता थे. क्योंकि नितिन के पिता के विचार अलग थे और वो नहीं चाहते थे कि नितिन मॉडलिंग करें. ऐसे में जिस दिन वो अपने पोर्टफोलियो शूट के लिए जा रहे थे तो उनके पिता ने कहा कि उन्हें लगता है नितिन अपने पैसे बर्बाद कर रहे हैं
पिता ने किया था मना
नितिन (Nitin Mehta) के पिता ने कहा कि इस उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत में बड़ी मुश्किलें होगीं. उम्र को उनके पिता ने एक बड़ा फैक्टर माना था, लेकिन कहते हैं न जहां चाह है वहां राह है. नितिन ने अपने पिता से कहा कि एक बार उन्हें कोशिश कर लेने दें, जिससे उनके पिता को शॉक लगा.
लैक्मे फैशन वीक में की मॉडलिंग
नितिन मेहता (Nitin Mehta) का मानना था कि ज्यादा से ज्यादा क्या हो जाएगा, पोर्टफोलियो शूट में कुछ पैसे जाया होंगे. नितिन ने अलग दिशा में उड़ान भरने का निश्चय कर लिया था. आखिर में उनका फैसला सही रहा. धीरे-धीरे उन्हें काम मिलने लगा. फिर उन्हें मुंबई लैक्मे फैशन वीक के लिए बुलावा आया और उन्होंने रैम्प पर जलवे बिखेरे.
नितिन ने कम किया वजन
नितिन (Nitin Mehta) ने 44 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. ये उनके लिए एक नया अनुभव था. जब उन्होंने करियर की शुरुआत की तो उनका वजन 85 किलो था, जिसे उन्होंने रेगुलर वर्कआउट करके कम किया. इस उम्र में बॉडी को फिट रखना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन नितिन ने हर दिन जिम में 2 घंटे कड़ी मेहनत की.
उम्र को नहीं बनने दी बाधा
नितिन (Nitin Mehta) का कहना है कि उन्होंने यंग मॉडल्स से सीखा. रैप्म पर वॉक करने से लेकर खुद को स्टाइल करना सब उन्हें युवाओं ने सिखाया. उन्होंने अपनी उम्र की वजह से शर्म नहीं की और न ही उम्र को लर्निंग के फेज में बाधा बनने दिया. हर शख्य से वो कुछ नया सीखने की कोशिश करने लगे थे. कई बार रिजेक्शन भी फेस करना पड़ता, क्योंकि उम्र का असर कहीं न कहीं पड़ता ही था, लेकिन वो इससे ज्यादा प्रभावित नहीं हुए.
अक्षय कुमार के साथ किया काम
अब वो फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करते भी नजर आ रहे हैं. नितिन मेहता (Nitin Mehta) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ 'फिलहाल' (Filhaal) और 'फिलहाल 2' (Filhaal 2) म्यूजिक वीडियो में काम किया. वो अक्षय कुमार के लव इंट्रेस्ट के पिता बने नजर आए. इसके अलावा नितिन ने दीपिका पादुकोण (Deepik Paduone) के साथ भी काम किया है.