सलमान की होने वाली भाभी Giorgia Andriani ने बिकिनी PHOTOS से लगा दी आग
सलमान खान के भाई अरबाज खान की गर्लफ्रेंड और मॉडल जॉर्जिया एंड्रिआनी (Giorgia Andriani) ने बिकिनी फोटोज शेयर की हैं.
जॉर्जिया एंड्रिआनी (Giorgia Andriani) हमेशा फैशनेबल पोस्टों के साथ अपने सभी प्रशंसकों का मनोरंजन करती हैं.
दुबई के समुद्र तटों पर एक खूबसूरत बिकनी पहने हुए नजर आ रही हैं.
प्रिंटेड बिकिनी में उन्होंने 7 तस्वीरों वाला एक फोटोशूट शेयर किया है.
उनकी पूरी तरह से टोंड बॉडी पर हॉल्टर नेक पेस्टल बिकनी हमें बताती है कि सर्दी अभी भी दुबई से दूर है!
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में जॉर्जिया मीका सिंह के म्यूजिक वीडियो में नजर आईं थीं.
जॉर्जिया की आगामी फिल्म 'वेल कम टू बजरंगपुर' की शूटिंग भी बहुत जल्द शुरू होने वाली है.
इन दिनों वह दुबई में हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों के जरिए फैंस का दिल जीतती रहती हैं.
जॉर्जिया का यह नया अंदाज अब काफी चर्चा में हैं. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@GiorgiaAndriani