बिजनेसमैन निखिल कामथ ने पॉडकास्ट पर लिया PM मोदी का इंटरव्यू? इंटरनेट पर क्यों हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow12593255

बिजनेसमैन निखिल कामथ ने पॉडकास्ट पर लिया PM मोदी का इंटरव्यू? इंटरनेट पर क्यों हो रही चर्चा

Nikhil Kamath Podcast: टीजर में गेस्ट की हंसी का अंदाज भी पीएम मोदी से मिलता-जुलता बताया जा रहा है, जिससे यह अटकलें और तेज हो गई हैं. अगर यह सच होता है तो पीएम मोदी का यह पहला यूट्यूब पॉडकास्ट हो सकता है.

बिजनेसमैन निखिल कामथ ने पॉडकास्ट पर लिया PM मोदी का इंटरव्यू? इंटरनेट पर क्यों हो रही चर्चा

Nikhil Kamath: जेरोधा के को-फाउंडर और पॉपुलर पॉडकास्ट 'पीपल बाय WTF' के होस्ट निखिल कामथ ने अपने नए मेहमान के टीजर से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. टीजर के क्रिप्टिक हिंट्स ने लोगों को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि उनके अगले गेस्ट शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं.

टीजर में गेस्ट की हंसी का अंदाज भी पीएम मोदी से मिलता-जुलता बताया जा रहा है, जिससे यह अटकलें और तेज हो गई हैं. अगर यह सच होता है तो पीएम मोदी का यह पहला यूट्यूब पॉडकास्ट हो सकता है.

2023 में पीएम मोदी से की थी मुलाकात

कामथ के इस टीज़र को पीएम मोदी के 2023 में बेंगलुरु दौरे से भी जोड़ा जा रहा है. उस दौरे में पीएम ने 14वें एरो इंडिया के उद्घाटन के दौरान कई स्टार्टअप लीडर्स, जिनमें निखिल कामथ भी शामिल थे, से मुलाकात की थी.

टीजर में कामथ ने उस मुलाकात को याद करते हुए कहते हुए कहते हैं, "तब भी मैं सवाल पूछ रहा था और अब भी वही कर रहा हूं. आप एक घंटे तक हमारे साथ बैठे थे.” जिससे यह हिंट्स मिलता है कि यह पॉडकास्ट पीएम मोदी के इंटरव्यू का हो सकता है."

बिल गेट्स भी इस पॉडकास्ट में हो चुके हैं शामिल

बुधवार को पोस्ट किए गए पॉडकास्ट के टीज़र में कामथ को मेहमान से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आप कुछ साल पहले बेंगलुरु आए थे, जहां आपने स्टार्टअप डोमेन के लोगों से मुलाकात की थी. उस रात की आखिरी मीटिंग में आपने हमारे साथ एक घंटा बिताया था, और तब भी मैं आपसे सवाल पूछ रहा था.” 

'पीपल बाय WTF' अपनी इंगेजिंग और मनोरंजक बातचीत के लिए जाना जाता है. इस पॉडकास्ट में बिल गेट्स, कृति सैनन, बादशाह, केएल राहुल, किशोर बियानी और मेंसा ब्रांड्स के सीईओ आनंद नारायणन भी चुके हैं.

Trending news