किस पर आया Benafsha Soonawalla का दिल? `Bigg Boss 14` लवर्स को लगेगा झटका

अभिनेत्री और `बिग बॉस` (Bigg Boss) की पूर्व प्रतियोगी बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. दरअसल अब जब `बिग बॉस 14` (Bigg Boss 14) अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है तो बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) ने एक कंटेस्टेंट के विनर बनने की इच्छा जताकर लोगों को हैरान कर दिया है. बेनाफ्शा की इन ग्लैमरस तस्वीरों के साथ जानिए कि कौन है वो जिसपर बेनाफ्शा का दिल आया है...

1/8

फॉलो नहीं कर रहीं बिग बॉस

हालांकि बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) इस सीजन के शो को फॉलो नहीं कर रही हैं.

2/8

ऐली बनें सीजन के विनर

लेकिन वह चाहती हैं कि एली गोनी सीजन 14 जीतें.

3/8

एली गोनी को करती हैं पसंद

इसकी वजह है कि बेनाफ्शा एली गोनी को पसंद करती हैं वह उनकी अच्छी दोस्त हैं.

4/8

बाहर आएं तो मजबूत बनकर

एजेंसी से बात करते हुए वह बोलीं, 'मैंने शो नहीं देखा है, इसलिए मुझे नहीं पता कि कौन अच्छा खेल रहा है और कौन नहीं है, लेकिन मेरा दोस्त एली (गोनी) घर में है, इसलिए मैं उम्मीद कर रही हूं कि वह जब इससे बाहर आए तो वह और मजबूत बनकर आएं.'

5/8

खुश होंगी ऐसा होगा तो

बेनाफ्शा ने बताया, 'वह मेरा दोस्त हैं. वह मेरी दोस्त हैं और अगर वह विजेता हैं तो मैं सबसे ज्यादा खुश रहूंगी.'

6/8

इतने लोग घर में

एली गोनी वर्तमान में राखी सावंत, अर्शी खान, अभिनव शुक्ला, एजाज खान, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य, सोनाली फोगट और रुबीना दिलाइक के साथ बिग बॉस 14 के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

7/8

इस फिल्म से किया डेब्यू

बेनाफ्शा सूनावाला ने ओटीटी फिल्म 'चोपस्टिक्स' के साथ अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत की, जो कि 2019 में रिलीज हुई थी. 

8/8

प्रियांक के साथ थी करीबियां

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक वेजाइना के रूप में की थी और एमटीवी रोडीज एक्स 4 किया. उन्होंने 'बिग बॉस 11' में भाग लिया. शो में, बेनाफ्शा ने प्रियांक शर्मा के साथ अपने करीबी रिश्ते के लिए सुर्खियां बटोरीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link