दुनियाभर में चल रही इन 3 लड़ाइयों में लाखों मरे, क्या 2025 में बदलेगा ये मंजर?

3 Ongoing Wars In World: दुनिया में चल रहे तीन सबसे बड़े युद्ध में यमन का गृहयुद्ध अब तक का सबसे लंबा है, जो अभी तक चल रहा है. इसकी शुरुआत सितंबर साल 2014 में हुई थी जब यमन की राजधानी सना पर हूती विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था.  

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Jan 4, 2025, 10:11 AM IST
  • सूखे और भुखमरी से जूझ रहा यमन
  • NATO को लेर रूस यूक्रेन में झड़प
दुनियाभर में चल रही इन 3 लड़ाइयों में लाखों मरे, क्या 2025 में बदलेगा ये मंजर?

नई दिल्ली: 3 Ongoing Wars In World: दुनियाभर के कई देश इन दिनों युद्ध से ग्रसित हैं. इसकी ज्वाला हर तरफ महसूस की जा रही है. एक तरफ रूस-यूक्रेन, दूसरी तरफ इजरायल-हमास और तीसरा तरफ यमन का गृहयुद्ध, जिसे अबतक एक दशक भी हो चुके हैं. इन तीनों युद्ध में अबतक काफी लोग मारे जा चुके हैं. इनकी आग आज तक धधक रही है. अब सवाल ये है कि क्या 2025 तक ये युद्ध शांत रहेंग या फिर इस वर्ष भी इसकी आग जलती रहेगी.

इजरायल-हमास युद्ध 
इजरायल और हमास का युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था. जब फिलिस्तीनी संगठन हमास के कुछ लड़ाकों ने अचनाक इजरायल पर हमला किया. इस दौरान 1 हजार से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई और 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया. इस हमले के जवाब में भी इजरायल ने बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई शुरू की. इजरायल ने हमास के खात्मे का प्रण लेते हुए इस समूह के नियंत्रण वाले गाजा इलाके में जमीनी और हवाई कार्रवाई शुरू की, जिसमें अबतक कुल 46 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. इनमें 15 हजार बच्चे भी शामिल हैं. 'ह्यूमन राइट्स वॉच' की नवंबर 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की इस कार्रवाई में गाजा की 90 प्रतिशत आबादी यानी तकरीबन 19 लाख की जनसंख्या विस्थापित हुई है. 

रूस-यूक्रेन युद्ध
रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था. पुतिन की मांग थी की पश्चिमी देश यूक्रेन को NATO में शामिल न करें और पूर्वी यूरोप के सभी सदस्य देशों में अपनी सारी गतिविधियों को खत्म कर दे. वहीं पुतिन ने रूस से अलग हुए कुछ क्षेत्रों डोनेत्सक, जापोरिज्जिया, लुहांस्क और खेरसॉन में जनमत संग्रह करवाया. ये सभी इलाके सामूहिक रूप से यूक्रेनी क्षेत्र का तकरीबन 15 प्रतिशत हिस्सा है. युनाइटेड नेशंस की संस्था 'इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन' (IOM) की अक्टूबर 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक रूस-यूक्रेन के युद्ध के कारण यूक्रेन में 35 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं इस युद्ध में अबतक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. 

यमन गृहयुद्ध 
दुनिया में चल रहे तीन सबसे बड़े युद्ध में यमन का गृहयुद्ध अब तक का सबसे लंबा है, जो अभी तक चल रहा है. इसकी शुरुआत सितंबर साल 2014 में हुई थी जब यमन की राजधानी सना पर हूती विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था. हूती ने ईरान की मदद से ही सना पर अपना कब्जा जमाया. इस गृहयुद्ध का दायरा तब और अधिक बढ़ा जब  ईरान का प्रभाव कम करने के लिए युद्ध में UAE भी कूद पड़ा. UAE और सऊदी अरब ने साल 2025 में यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की सरकार को बहाल करने के लिए हूदी विद्रोहियों के खिलाफ कई हवाई हमले किए. ये हमले 7 सालों तक चले, जिसमें भारी तबाही हुई. यमन के इस गृहयुद्ध में करीब 3 लाख 77 हजार लोगों की मौत हुई. युनाइटेड नेशंस ने इसे अबतक की सबसे बड़ी मानवीय तबाही बताया. 'UNHRC' के मुताबिक इस गृहयुद्ध के कारण यमन की 14 फीसदी यानी 45 लाख लोगों की आबादी विस्थापित जीवन जी रही है. ये देश सूखे का खतरा और भूखमरी जैसी दयनीय अवस्था से जूझ रहा है.  

यह भी पढ़िएः क्या बढ़ने वाली है पाकिस्तान, चीन की चिंता? यूरोप का सबसे शक्तिशाली परमाणु युद्धपोत भारत पहुंचा, जानें- क्या है मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़