इम्तियाज अली की बेटी Ida Ali दे रहीं आलिया अनन्या को टक्कर, देखिए PHOTOS

बॉलीवुड में ये दौर स्टार किड्स का दौर मना जा रहा है. आए दिन कोई स्टार किड सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रहा है. ऐसे में फिल्ममेकर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली (Imtiaz Ali`s daughter Ida Ali) की खूबसूरती का चर्चा उनके बॉलीवुड डेब्यू के पहले ही होने लगा है. इदा अली (Ida Ali) ने आज अपने पिता इम्तियाज को टैग करके जन्मदिन क्या विश किया उनके सोशल मीडिया अकाउंट और उनकी खूबसूरती के चर्चा हर तरह हो गया. आइए दिखाते हैं आपको इदा अली की कुछ अदाएं...

ऋतु त्रिपाठी Thu, 17 Jun 2021-6:59 pm,
1/7

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

इदा अली मशहूर फिल्ममेकर इम्तियाज अली की बेटी हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. 

2/7

एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं ये काम

इदा के पिता एक सफल निर्देशक हैं इसलिए वह एक्टिंग ना करके अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं. इदा का रुझान एक्टिंग के बजाय फिल्ममेकिंग की तरफ ज्यादा है.

3/7

कर चुकीं हैं डेब्यू

जी हां, इदा अली अपने करियर की राह पर चल चुकी हैं. उन्होंने शॉर्ट फिल्म लिखने और डायरेक्ट करने का काम शुरू कर दिया है. लेकिन उनका सपना अब बॉलीवुड में एक सफल निर्देशन के तौर पर पहचान पाने का है. 

4/7

हॉट और स्टाइलिश हैं इदा

इदा में सिर्फ फिल्ममेकिंग स्किल्स ही नहीं हैं बल्कि वह बेहद हॉट और स्टाइलिश भी हैं. इसका सबूत है उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग. 

5/7

आलिया कश्यप की बेस्ट फ्रेंड

इम्तियाज की बेटी इदा, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की सबसे करीबी दोस्त हैं. 

6/7

पहली फिल्म में एक्ट्रेस हैं आलिया

इदा ने अपने निर्देशन की शुरुआत 'गायत्री' नाम की एक शॉर्ट फिल्म के साथ की, जिसमें आलिया ने मुख्य भूमिका निभाई.

7/7

वेब सीरीज में बिजी हैं इम्तियाज

इम्तियाज अली की बात करें तो साल 2020 में उनकी फिल्म 'लव आजकल' रिलीज हुई थी. इसके अलावा इम्तियाज ने मार्च 2020 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली 'शी' से अपनी वेब सीरीज की शुरुआत की है. इस शो में अदिति पोहनकर और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. दूसरे सीजन की भी घोषणा कर दी गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link