Patna News: लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से कटकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
Trending Photos
Patna News: पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है, जबकि उसका ढाई साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम को इलाज के लिए तत्काल RPF और GRPF के सहयोग से दानापुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हुई है. पटना पुलिस की सहायता से RPF महिला की शिनाख्त करने में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक महिला दानापुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से डाउन लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर चढ़ रही थी. इसी दौरान ट्रेन खुल गई और महिला अपने मासूम बच्चे के साथ ट्रेन से नीचे गिर गई. ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई, जबकि उसका मासूम बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में दानापुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- दबंगों ने महिला को अर्धनग्न करके पीटा, बीच-बचाव में आए बेटियों को भी नहीं छोड़ा
घटना के संबंध में जीआरपी सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप मांझी ने बताया कि एक महिला ट्रेन से गिर गई और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का छोटा बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
रिपोर्ट- इश्तियाक खान
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!