Jackie Shroff को क्या कहकर बुलाती हैं Tiger Shroff की गर्लफ्रेंड Disha Patani? एक्टर ने बताया

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप की खबरें तो पूरे सिनेमा जगत में मशहूर हैं. लेकिन शायद ही आप इस सवाल का जवाब जानते होंगे कि दिशा पाटनी टाइगर के पिता को मिलने पर उन्हें क्या कहकर पुकारती हैं.

1/9

दिशा-टाइगर का रिलेशनशिप

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों का एक दूसरे के परिवार के साथ भी काफी मेलजोल है. दिशा जल्द ही फिल्म राधे (Radhe) में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ काम करती नजर आएंगी.

2/9

राधे में साथ नजर आएंगे जैकी-दिशा

सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म राधे (Radhe) में दिशा पाटनी (Disha Patani) ने जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बहन का किरदार निभाया है. हालांकि रियल लाइफ में दिशा लंबे वक्त से जैकी के बेटे को डेट कर रही हैं ये बात सभी जानते हैं.

3/9

जैकी को क्या कहकर पुकारती हैं दिशा?

फिल्म की रिलीज से पहले एक बातचीत के दौरान जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) से पूछा गया कि शूटिंग सेट पर दिशा पाटनी (Disha Patani) उन्हें क्या कहकर पुकारती हैं. एक्टर ने बड़ी बेबाकी से इस सवाल का जवाब दिया.

4/9

जैकी श्रॉफ ने दिया ये जवाब

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया, 'वैसे आमतौर पर कोई भी किसी को नाम लेकर नहीं बुलाता. जैसे जब दो लोग एक दूसरे से बातें कर रहे हैं तो वो एक दूसरे का नाम नहीं लेते रहते. क्योंकि नाम लेने जैसा कुछ होता नहीं है.'

5/9

मैं आपका अंकल कैसे हो सकता हूं?

'लेकिन जहां तक मुझे याद है, मेरे ख्याल से वो मुझे सर कहकर पुकारती है. अंकल बहुत अलग सा लगता है. मैं आपके बाप का भाई कैसे हो सकता हूं. दोनों के परिवार अलग हैं.'

6/9

कभी नहीं किया रिश्ते को स्वीकार

बता दें कि न तो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और न ही कभी दिशा ने इस रिश्ते को खुलकर मीडिया के सामने कुबूल किया है लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होने वाली तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ कहती हैं.

7/9

शादी भी कर सकते हैं

साल 2019 में इस रिश्ते के बारे में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने कहा था कि हो सकता है कि बाद में दोनों शादी कर लें या हो सकता है कि दोनों दोस्त बने रहें.

8/9

जैकी ने कही थी ये बात

जैकी (Jackie Shroff) ने कहा, 'टाइगर को उसकी पहली दोस्त जो कि लड़की थी, 25 साल की उम्र में मिली, और तब से उसने मुड़कर नहीं देखा. दोनों का पैशन एक ही है. दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं और डांस करते हैं.'

9/9

क्या है दिशा पाटनी का बैकग्राउंड

'वह एक आर्मी अफसर के परिवार से है और वह डिसिप्लिन की जरूरत को समझती है. क्या पता कि भविष्य में दोनों शादी कर लें.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link