ऐसा हाल पाकिस्तानियों का ही हो सकता है... 7 देशों ने भेजा वापस, 16 ऑन अराइवल पर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow12595304

ऐसा हाल पाकिस्तानियों का ही हो सकता है... 7 देशों ने भेजा वापस, 16 ऑन अराइवल पर गिरफ्तार

Pakistan deportation: पाकिस्‍तान के अपने हालात तो खराब हैं ही, इसके नागरिक विदेशों में जाकर भी बेइज्‍जती करवाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आलम यह है कि यूएई समेत 7 देशों से ढाई सौ से ज्‍यादा पाकिस्‍तानियों को जबरन उनके देश वापस भेजा गया है.

ऐसा हाल पाकिस्तानियों का ही हो सकता है... 7 देशों ने भेजा वापस, 16 ऑन अराइवल पर गिरफ्तार

UAE deportations: पाकिस्‍तान के लोग अपने देश की कंगाली और बद से बदतर होते हालातों से इतने परेशान हैं कि दूसरे देशों में जाकर रहने के लिए हर हद पार कर रहे हैं. कभी वे हज या उमरा के नाम पर सऊदी अरब में जाकर भीख मांग रहे हैं तो कभी अन्‍य देशों में जाकर चोरी-डकैती जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. इसके चलते आधा दर्जन से ज्‍यादा देश ऐसे पाकिस्‍तानी नागरिकों को लेकर खासी सख्‍ती बरत रहे हैं. पाकिस्‍तानी मीडिया समा न्‍यूज के अनुसार सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और चीन सहित 7 देशों से 258 और पाकिस्तानियों को उनके वतन वापस भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को गजब ऑफर... बच्‍चा पैदा करो तो मिलेंगे 80 हजार रुपए

16 गिरफ्तार

जबरन पाकिस्‍तान वापस भेजे गए इन नागरिकों में से 16 व्यक्तियों को तो विभिन्न कानूनी उल्लंघनों के लिए कराची पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. इमिग्रेशन ऑफिसर्स के अनुसार, निर्वासित लोगों में से 244 को आपातकालीन यात्रा दस्तावेजों का उपयोग करके वापस भेजा गया, जबकि 14 के पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट थे.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी, लिस्‍ट में कंगाल पाकिस्‍तान का नंबर देखकर हंसी छूट जाएगी

सऊदी अरब में जाकर मांगते हैं भीख

निर्वासित लोगों में से 232 व्यक्ति को सऊदी अरब से और 21 को संयुक्त अरब अमीरात से निष्कासित किया गया था, जिनमें 7 भिखारी भी शामिल थे. इनमें सऊदी अरब से निर्वासित 2 ऐसे लोग भी शामिल थे, जिन्हें उचित परमिट के बिना हज करने के बाद पकड़ा गया था और उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली थी. वहीं उमरा वीजा पर आए जो लोग वापस जाने का नाम नहीं ले रहे थे उन्‍हें भी वापस पाकिस्‍तान भेजा गया. वहीं सऊदी अरब से निर्वासित 16 लोग अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद यहीं रह रहे थे.  

यह भी पढ़ें: सेकंड वर्ल्‍ड वॉर में इस आर्मी ने भेजे ऐसे सैनिक जिन्‍हें हथियार पकड़ना भी नहीं आता, फिर भी मचा दिया कोहराम

तस्‍करी में भी शामिल थे पाकिस्‍तानी नागरिक

27 पाकिस्तानी लोग ऐसे थे, जो बिना किसी स्‍पॉंसर के यहां पर काम कर रहे थे. इनमें से कुछ नशीली दवाओं की तस्‍करी में भी शामिल थे.

बड़ा दोस्‍त बनता है चीन, उसने भी वापस भेजे पाकिस्‍तानी

हद तो यह है कि पाकिस्तान जिस चीन को अपना सबसे बड़ा दोस्‍त मानता है उसने भी पाकिस्‍तानियों को देश से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. चीन, कतर, इंडोनेशिया, साइप्रस और नाइजीरिया से भी एक-एक पाकिस्‍तानी को निर्वासित किया गया है. बता दें कि हर निर्वासित व्यक्ति की नागरिकता जांच के दायरे में रहती है.

35 को तो हवाई जहाज से उतारा

पाकिस्‍तानी नागरिकों के ऐसे रवैये के चलते सऊदी अरब ने पाकिस्‍तान को चेतावनी भी दी थी. तब से पाकिस्‍तान भी अवैध तरीके से दूसरे देशों में जा रहे नागरिकों पर नकेल कस रहा है. इसी के चलते हाल ही में कराची हवाई अड्डे के अधिकारियों ने 24 घंटे के भीतर विदेश जाने की कोशिश कर रहे 35 यात्रियों को प्‍लेन से उतार दिया.  इनमें से 18 यात्री ऐसे थे जो उमरा वीजा के तहत जा रहे थे लेकिन होटल की एडवांस्‍ड बुकिंग और पर्याप्त धन की उपलब्धता साबित करने में नाकाम रहे थे.

Trending news