Filmfare Awards 2023: Janhvi Kapoor से लेकर Alia Bhatt तक, सितारों से सजी अवार्ड फंक्शन की शाम, ग्लैमरस अंदाज से धड़के लोगों के दिल!

Bollywood Actors at Red Carpet: बॉलीवुड सितारों से सजी शाम किसे खूबसूरत नहीं लगती है. बीती रात फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन की रात थी ऐसे में बी-टाउन सेलेब्स ने अपने ग्लैमरस अंदाज से रौनक लगा दी. जाह्नवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक का स्टाइल इतना खूबसूरत था कि आप टकटकी लगाए देखते ही रह जाएंगे. आइए, यहां देखते हैं आपके फेवरेट सेलेब्स अवार्ड फंक्शन की रात के लिए कैसे सजे-धजे.

प्राची टंडन Apr 28, 2023, 09:24 AM IST
1/5

जाह्नवी कपूर ने अवार्ड फंक्शन के लिए पर्पल कलर का बेहद ही खूबसूरत ऑफशॉल्डर गाउन कैरी किया. डीपनेक फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने जमकर फैशन का जलवा दिखाया. जाह्नवी कपूर ने बालों को साइड पार्ट करके बेहद स्टाइलिश अंदाज में कर्ल किया था और गले में डायमंड चोकर पहना था.

2/5

आलिया भट्ट ने ऑल ब्लैक लुक में फैंस के होश उड़ाने की प्लानिंग कर ली है. आलिया की ड्रेस में ऊपरी हिस्सा सीक्वेन है तो नीचला यानी गाउन पूरा शिमरी ब्लैक क्लॉथ से बना है. आलिया ने एक बार फिर मिनिमल मेकअप लुक का जलवा दिखाते हुए खूब लाइमलाइट बटोरी.

3/5

नोरा फतेही ने स्टोन्स से बनी ट्रांसपेरेंट कपड़े की ड्रेस अवार्ड फंक्शन के लिए कैरी की थी. नोरा फतेही का स्टाइल देख किसी का भी दिल उनपर आ जाएगा!

4/5

हिना खान ने प्लंज नेकलाइन और सिजलिंग हाईस्लिट वाली ड्रेस कैरी की थी. बालों को हाफ जूड़ा बनाकर एक्ट्रेस ने स्टाइल किया है. हिना खान का ग्लैमरस लुक खूब लाइमलाइट में रहा.

5/5

अलाया एफ ने स्टाइलिश शॉर्ट टॉप के साथ हाई स्लिट वाली स्कर्ट कैरी की थी. अलाया एफ ने बालों को बीच से पार्ट करके मिनिमल मेकअप से अपना लुक पूरा किया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link