नई दिल्ली: Israel Vs Turkey: मिडिल ईस्ट के लिए पिछला साल बेहद ही उठापटक रहा. इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में कई देश कूद पड़े थे. अब साल के शुरुआत में ही दो देश आमने-सामने होते हुए नजर आ रहे हैं. इजरायल और तुर्की के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे है. पहले तो तुर्की के राष्ट्रपति हमास के पक्ष और इजरायल के खिलाफ बयानबाजी करते थे, अब तुर्की ने सीरिया में भी इजरायल के खिलाफ खड़ा होने का फैसला किया है.
तुर्की ने इजरायल पर लगाए थे कई प्रतिबंध
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन काफी समय से इजरायल के खिलाफ बोल रहे थे. वे हमास के पक्ष में हैं. इतना ही नहीं, तुर्की ने इजरायल के खिलाफ कई तरह के आर्थिक और राजनीतिक प्रतिबंध लगाए. तब से ही दोनों देशों के बीच तल्खियां शुरू हो गई थीं. लंबे वक्त से इजरायल के खिलाफ और हमास के समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही सीरिया में भी दोनों देश एक दूसरे के सामने खड़े हैं. दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी अपने चरम पर पहुंचते हुए देखी जा रही है.
अब इस बात को लेकर ठने दोनों देश
अब दोनों के पड़ोसी देश सीरिया में शासन बदल चुका है. तख्तापलट करने के अल-शाम गुट सत्ता में आ गया है. यहां की नई सरकार के मुखिया अल जुलानी हैं. अब तुर्की और इजरायल, दोनों चाहते हैं यहां पर उनका प्रभुत्व पढ़े. तुर्की ने पश्चिमी और उत्तरी सीरिया में अपना प्रभुत्व बनाना शुरू कर दिया है. तुर्की प्रॉक्सी तो खड़ा कर ही रहा है, साथ ही अपने बॉर्डर भी बढ़ा रहा है. दूसरी ओर, इजरायल भी पश्चिमी और दक्षिणी सीरिया में अपने इलाके बढ़ा रहा है. बफर जोन पर भी नियंत्रण पा लिया है. यही नहीं, इजरायल तुर्की के दबदबे को को रोकने के लिए कुर्द फौज की सहायता भी कर रहा है.
इजरायल के लिए युद्ध लड़ना आसान नहीं
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के जानकारों का दावा है कि इजरायल और तुर्की अप्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे के सामने हो गए हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हों. हालांकि, इजरायल पहले से हमास, लेबनान और ईरान से टकरा चुका है. अब एक और देश से दुश्मनी मोल लेकर उससे लड़ना आसान नहीं होगा. लेकिन तुर्की आक्रामक नजर आ रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.