Jobless Actress: Shweta Tiwari से Nia Sharma तक, सुपरहिट शो में काम करने के बाद भी बेरोजगार हुईं ये 5 एक्ट्रेस

Jobless Actress: आम इंसान की ही तरह सेलिब्रिटीज की लाइफ में भी संघर्ष होता है. खासतौर पर टीवी स्टार्स की लाइफ में. कई शो सालों-साल चलते हैं लेकिन इसके बाद भी इन सीरियल्स में काम करने वाले स्टार्स के पास काम की कमी हो जाती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही टीवी एक्ट्रेसेस की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने हिट और पॉपुलर शो में काम किया लेकिन इसके बावजूद वो आज जॉबलेस रहे.

1/5

Sumona Chakravarti: सुमोना चक्रवर्ती 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'खोटे सिक्के' जैसे कई टीवी सीरीयल में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म बर्फी में भी काम किया था. वहीं,'द कपिल शर्मा शो' में भूरी का रोल निभाने वाली सुमोना को फिर भी अच्छा काम नहीं मिलता. उन्होंने कई बार इस बात को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है. 

 

2/5

Nia Sharma: निया शर्मा ने 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'जमाई राजा' जैसे हिट शोज में लीड रोल निभाया था. इन दोनों शो के बीच लगभग 9 महीने का गैप था. उस समय निया के पास कोई काम नहीं था. तब निया मुंबई में अकेली रहा करती थीं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

 

3/5

Urvashi Dholakia: अब बात करते हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की जो 17 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन गई थीं. उन्होंने एकता कपूर के हिट शो 'कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' का रोल निभाया, जिसके बाद उन्हें घर-घर में पहचान मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल की वजह से उर्वशी को बड़ा ऑफर नहीं आया. क्योंकि हर कोई उन्हें कोमोलिका के किरदार से जोड़ता था.

 

4/5

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शामिल है. एक वक्त था जब उनका करियर बुलंदियों पर था. हालांकि, इसके बाद भी श्वेता ने हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के साथ धमाकेदार वापसी की.

 

5/5

Rubina Dilaik: टीवी सीरियल 'छोटी बहू' से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कई सीरियल में काम किया है. लेकिन एक वक्त था जब रुबीना के पास कोई काम नहीं था. रुबीना ने बताया था कि वो घर पर खाली नहीं बैठना चाहती थीं. इसी वजह से उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 12' के ऑफर को एक्सेप्ट किया था.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link