PHOTOS: रामेश्वरम पहुंचीं कंगना रनौत ने जाने क्यों किया इस पवित्र कुएं में स्नान?
कंगना रनौत जब रामेश्वरम मंदिर पहुंचीं तो फोटोज वायरल होनी ही थी. दक्षिण भारत के इस मंदिर का महत्व जानकर आप भी प्रसन्न हो जाएंगे.
रामेश्वरम धाम का महत्व जानेंगे तो कह उठेंगे- जय श्रीराम, जय शिव शंकर
कंगना की टीम ने शेयर करते हुए लिखा- 'सुबह रामेश्वरम् में कंगना! लंका से सीता को लाने के बाद भगवान राम ने इसलिए इस शिवलिंग की स्थापना की थी ताकि वह महान शिव भक्त रावण को मारने के पाप से मुक्त हो सकें. इसे चार धामों में से एक माना जाता है.
रामेश्वरम मंदिर में जलाभिषेक करने का महत्व
रामेश्वरम मंदिर में पवित्र गंगा जल से ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करने का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. मान्यता तो यह भी है कि रामेश्वरम में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने पर ब्रह्महत्या जैसे दोष से भी मुक्ति मिल जाती है. रामेश्वरम को दक्षिण भारत का काशी माना जाता है, क्योंकि यह स्थान भी भगवान शिव और प्रभु श्री राम की कृपा से मोक्षदायी है
मंदिर में हैं 24 कुएं
मंदिर के अंदर ही 24 कुएं हैं जिन्हें तीर्थ कहा जाता है. इनके बारे में मान्यता है कि इन्हें प्रभु श्री राम ने अपने अमोघ बाण से बनाकर उनमें तीर्थस्थलों से पवित्र जल मंगवाया था. यह एक पवित्र स्नान है.
जानें कंगना ने क्यों किया कुएं में स्नान
रामेश्वरम मन्दिर में मुख्य मन्दिर में जाने से पहले कुंड स्नान किया जाता है. कुल 24 कुएं है, जिनमें से दो सूख गए हैं. 22 में पानी है पर स्नान 21 से करवाया जाता है, क्योंकि 22वें कुएं में सभी कुओं का पानी है, अगर कोई 21 में स्नान न करना चाहे तो इस एक में स्नान करना ही पर्याप्त है.
(फोटो साभार : ट्विटर)