Kangana Ranaut: Dhakad के प्रीमियर के लिए इस तरह तैयार हुई कंगना, देखें एक्ट्रेस का हॉट लुक
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म `धाकड़` (Dhakad) को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म कल यानी 20 मई 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म का प्रीमियर रखा गया है. वहीं, हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फिल्म के प्रीमियर को लेकर जानकारी दी है.
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्होंने ग्रीन कलर का बहुत ही खूबसूरत गाउन पहना हुआ है. तस्वीरों में एक्ट्रेस की दिलकश अदा किसी का भी दिल चुराने के लिए काफी है.
फ्लोरल प्रिंट वाले इस खूबसूरत ऑलिव ग्रीन कलर के गाउन में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कंगना के फैंस उनकी खूबसूरती पर फिदा हो रहे हैं. वहीं, इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा, 'प्रीमियर रैडी, इन धाकड़ स्टाइल'.
आपको बता दें कि कंगना की फिल्म 'धाकड़' शुक्रवार 20 मई 2022 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कंगना (Kangana Ranaut) के अलावा अर्जुन राम पाल (Arjun Rampal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में अर्जुन और दिव्या विलेन का रोल निभा रहे हैं.
वहीं, बात करें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के किरदार के बारे में तो फिल्म 'धाकड़' में कंगना एक एजेंट 'अग्नी' की भूमिका निभा रही हैं. इस एक्शन-थ्रिलर मूवी में कंगना को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'धाकड़' के अलावा कंगना रनौत बहुत जल्द फिल्म तेजस में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी. लोग कंगना की इस फिल्म की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं. खैर, कल कंगना की फिल्म धाकड़ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.