कंगना रनौत के सामने फीकी पड़ीं अनन्या पांडे, `क्वीन` ने छुड़ा दिए छक्के
नई दिल्ली: फैशन की दुनिया में इन दिनों लैक्मे फैशन वीक की धूम है. तमाम बॉलीवुड हीरोइने फैशन डिजाइनर्स की एक से बढ़कर एक खूबसूरत क्रिएशन को प्रेजेंट करने के लिए उसे पहनकर रैंप पर उतर रही हैं. इसी बीच कंगना रनौत और अनन्या पांडे भी लैक्मे फैशन वीक में रैप वॉक करती दिखाई दीं. आगे की स्लाइड्स में देखिए इन हसीनाओं के लुक्स.
वरुण चक्किलम के लहंगे में कंगना
कंगना रनौत लैक्मे फैशन वीक में फैशन डिजाइनर वरुण चक्किलम के खूबसूरत लहंगे में रैंप वॉक करती दिखाई दीं.
शेन फाल्गुनी की ड्रेस में अनन्या पांडे
वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री अनन्या पांडे ने फैशन डिजाइनर शेन फाल्गुनी की वन पीस ड्रेस में नजर आईं.
सोशल मीडिया पर कंगना और अनन्या के लुक को तमाम फैशन फ्रीक लोग कंपेयर कर रहे हैं और कंगना के लुक पर ज्यादा प्यार बरसा रहे हैं.
कंगना ने अपने क्रिस्टल वर्क लाइट पर्पल लहंगे को ऑफ शोल्डर चोली और गले में खूबसूरत नेकलेस के साथ टीम अप किया था.
वहीं बात करें अनन्या पांडे की वो पिंक शिमरी वन पीस में हाई हील्स पहने रैंप वॉक करती दिखाई दीं.
अनन्या पांडे ने अपनी इस ट्यूब वन पीस ड्रेस को ड्रामैटिक मेकअप के साथ पूरा किया था.
अनन्या की काफी सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं हालाकि सोशल मीडिया पर कंगना का लुक उनका भारी पड़ रहा है.