Ranbir Alia Wedding: रणबीर-आलिया की शादी में करण जौहर ने पहन लिए ऐसे कपड़े, अब बोले- ढल गई जवानी
Ranbir Alia Wedding: करण जौहर (Karan Johar) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अपनी बेटी मानते हैं. यहां कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर को शादी की बधाई दी तो रणबीर को अपना दामाद तक बता दिया. इस रॉयल वेडिंग के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने कुछ ऐसा लिख दिया कि तस्वीरों से ज्यादा फैंस को उनका कैप्शन मजेदार लग रहा है. देखिए करण जौहर के डिफरेंट आउटफिट की तस्वीरें और जानिए कैप्शन में क्या लिखा.
करण जौहर का लुक
करण जौहर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के हर फंक्शन में शरीक हुए.
पीले रंग के कुर्ते में आए नजर
हल्दी सेरेमनी में कहर जौहर ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर पीले रंग का कुर्ता और पायजामा पहना.
लगाए गॉगल्स
हल्दी सेरेमनी वाले लुक की करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. पीले कुर्ते के साथ करण जौहर ब्लैक कलर का गॉगल्स लगाए हुए दिखे.
शादी में पहना पिंक कुर्ता
आलिया और रणबीर की शादी में करण जौहर पिंक कलर का कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए. इसके साथ करण लाइट ब्राउन कलर के गॉगल्स लगाए हुए थे.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
इन तस्वीरों को करण जौहर ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है.
कैप्शन खींच रहा ध्यान
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा- 'शादी तैयार...दिल में बहुत सारा प्यार. ढल गई जवानी लेकिन मिड लाइफ क्राइसिस है तो पहना लिया मनीष मल्होत्रा की शेरवानी. चांद जैसी आलिया और राजा हमारा आरके. रब ने बना दी जोड़ी वो भी सज धज के!'