Karishma Tanna का ग्लैमरस अंदाज देख थमीं फैंस की सांसें, लोग बोले- `सुपर से ऊपर`
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में बेहद ही हॉट अंदाज में दिखाई दे रही हैं, करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का ये बोल्ड अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में वह सफेद रंग की लूज टी-शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं.
करिश्मा का स्टाइल
शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने लिखा, 'मैं ब्राट कोको के साथ एकदम कम्पलीट महसूस कर रही हूं.' (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)
बिंदास अंदाज ने जीता दिल
तस्वीरों में करिश्मा का बिंदास अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)
एंड वी जंप
वहीं दूसरी तस्वीर में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) बेड पर कूदती हुई नजर आ रही हैं, उन्होंने लिखा, 'एंड वी जंप.' (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)
डॉग लवर्स के लिए ये तस्वीर
तीसरी तस्वीर में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते हुए दिखाई दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)
हैलो मार्च लेट मी लुक ग्रंग्री
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'हैलो मार्च लेट मी लुक ग्रंग्री.' (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)
इस सीरीज में आईं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री को हाल ही में 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' में देखा गया था. (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)