Aamna Sharif ने `कसौटी जिंदगी...` को कहा अलविदा, शेयर करते ही वायरल हुईं PICS

आमना शरीफ ने एक पार्टी होस्ट की, जिसमें उन्होंने शो के को-स्टार्स और साथ ही अपने दोस्तों को भी इनवाइट किया.

ऋतु त्रिपाठी Sep 22, 2020, 09:21 AM IST
1/11

इस पार्टी में पार्थ समथान और उदय टिकेकर संग कई मशहूर टीवी सेलेब्स नजर आए. 

 

2/11

इस शो में उदय ने आमना के ससुर का किरदार निभाया है. 

3/11

तो वहीं पार्थ अनुराग बासु का किरदार निभाते हैं. 

4/11

आमना की इस पार्टी में उनकी दोस्त करिश्मा तन्ना भी शामिल हुईं. 

5/11

फोटोज में आमना और करिश्मा की पक्की दोस्ती साफ जाहिर हो रही है.

6/11

आमना शरीफ से पहले हिना खान ने कोमोलिका का रोल निभाया था. 

7/11

पार्थ अनुराग बासु का किरदार निभाते हैं. 

8/11

पार्थ और आमना रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं.

9/11

आमना ने सेलिब्रेशन की ये फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

10/11

इस पार्टी में आमना पिंक टॉप के साथ ब्लू जींस पहने नजर आईं.

11/11

पार्टी की तस्वीरों के साथ आप इस लुक में आमना की कई सोलो फोटोज भी देख सकते हैं. (सभी फोटो साभार:Instagram @aamnasharifofficial)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link