रियल लाइफ में बहुत स्वीट और नटखट हैं Anupamaa की Kavya, तस्वीरें देखकर नहीं होगा यकीन

छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) के सभी किरदार अब दर्शकों के घर-घर में लोकप्रिय हो चुके हैं. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप शो में निगेटिव रोल प्ले करने वाली काव्या शाह (Kavya Shah) के बारे में जानते हैं? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शो में निगेटिव रोल प्ले करने वाली काव्या आखिर रियल लाइफ में कैसी हैं?

1/7

कौन हैं अनुपमा की काव्या?

अनुपमा (Anupamaa) में काव्या शाह (Kavya Shah) का किरदार निभाती हैं साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma). मदालसा भारतीय टीवी जगत के लिए भले ही एक नया नाम हैं लेकिन साउथ में उनकी छवि किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.

2/7

मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं काव्या शाह

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और वह कुछ गिनी-चुनी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. कम लोग जानते हैं कि मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं.

 

3/7

2018 में हुई थी महाअक्षय से शादी

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाअक्षय (MahaAkshay) से साल 2018 में शादी की थी जिसके बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में रही थीं. टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) के जरिए अब मदालसा घर-घर में मशहूर हो गई हैं.

4/7

चुलबुली तस्वीरों से भरा है इंस्टाग्राम

बात करें अनुपमा (Anupamaa) फेम मदालसा (Madalsa Sharma) के नेचर की तो उनका पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट नटखट और चुलबुली तस्वीरों से भरा हुआ है. साफ है कि वह शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती करती हैं.

5/7

पूरी कास्ट से है कमाल की बॉन्डिंग

पर्दे पर निगेटिव किरदार निभाने वाली मदालसा (Madalsa Sharma) की शो की पूरी स्टार कास्ट के साथ कमाल की बॉन्डिंग है और तस्वीरों में भी ये बात साफ तौर पर नजर आ जाती है.

6/7

वनराज के साथ है कमाल का बॉन्ड

इन दिनों शो में भले ही वनराज (Vanraj) और काव्या शाह (Kavya Shah) के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं चल रहे हैं लेकिन वास्तव में दोनों की हमेशा ही कमाल की बॉन्डिंग बनी रही है.

7/7

मदालसा ने बदल लिया है सरनेम

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने शादी के बाद अपना नाम ज्यादातर जगहों पर बदल लिया है और अब वह अपना नाम मदालसा शर्मा चक्रवर्ती लिखती हैं. जाहिर है चक्रवर्ती परिवार की बहू बनने का फक्र किसे नहीं होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link