Krishna Shroff ने नए बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, Ex Boyfriend का आया रिएक्शन
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद ही नया बॉयफ्रेंड खोज लिया है. इस बात से कृष्णा श्रॉफ के बॉयफ्रेंड खफा हो गए हैं.
इबान से हुआ था कृष्णा का ब्रेकअप
कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से लोगों को बताया था कि उन्होंने इबान के साथ ब्रेकअप कर लिया है. कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इबान के साथ अपनी सारी तस्वीरें भी हटा दी थीं.
कृष्णा की फोटो खींच रही लोगों का ध्यान
हालांकि, अब एक बार फिर कृष्णा अपनी रोमांटिक तस्वीर को लेकर लोगों का ध्यान खींच रही हैं. इस फोटो ने सभी को हैरान कर दिया है.
कृष्णा की फोटो वायरल हो रही है
दरअसल, कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) की ये रोमांटिक तस्वीर इबान के साथ नहीं, बल्कि किसी और के साथ है.
कृष्णा ने शेयर की नए बॉयफ्रेंड के साथ फोटो
कृष्णा श्रॉफ ने कुछ देर पहले ही एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो किसी लड़के के गालों को चूमती दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृष्णा श्रॉफ ने लिखा, 'ये बे (Bae) टाइम है.'
कृष्णा के जीवन में आया नया शख्स कौन?
इसके साथ ही कृष्णा ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह व्यक्ति कुछ कुक कर रहा है.
कृष्णा श्रॉफ से खफा एक्स बॉयफ्रेंड
कृष्णा श्रॉफ का यह लेटेस्ट पोस्ट देखकर इबान हेम्स (Eban Hyams) अपने आपको रोक नहीं पाए हैं. उन्होंने इस तस्वीर पर चौंकाने वाला कमेंट कर दिया है.
इबान ने कृष्णा को कही ये बात
इबान हेम्स (Eban Hyams) ने कृष्णा श्रॉफ की तस्वीर पर लिखा है, 'तुम काफी जल्दी मूव ऑन नहीं कर गई.'
कृष्णा श्रॉफ के पास है इस सवाल का जवाब
कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) अपने एक्स-बॉयफ्रेंड इबान को भूल कर क्या सच में मूव ऑन कर चुकी हैं? इसका जवाब तो कृष्णा श्रॉफ के पास ही होगा.