Lakme Fashion Week: सनी लियोनी के आगे फीकी नजर आई अनन्या पांडे और सई मांजरेकर, SEE PHOTOS

पहले दिन सनी लियोनी, अनन्या पांडे, रकुल प्रीत सिंह, सई मांजरेकर और नेहा धूपिया ने रैंप पर शो स्टॉपर बनकर जलवा बिखेरा.

ऋतु त्रिपाठी Feb 13, 2020, 10:17 AM IST
1/6

नेहा धूपिया बनीं ब्यूटी इन ब्लैक

नेहा धूपिया ने INIFD Launchpad के लिया वॉक किया. जिसमें वह ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आईं. 

2/6

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह का बॉस लुक इस शो में काफी अलग नजर आ रहा था. 

3/6

छा गईं सई मांजरेकर

'दबंग 3' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सई मांजरेकर बिना रैंप पर जाए भी सबकी नजरों में छाई रहीं.  

4/6

सनी लियोनी ने गिराईं बिजलियां

शो में सनी लियोनी ने डिजाइनल स्वपनिल शिंदे के शो में स्टॉपर बनकर शिरकत की. 

5/6

जबरदस्त लुक

सनी लियानी का लुक यहां इतना जबरदस्त रहा कि पूरे सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

6/6

अनन्या पांडे सो पॉजिटिव

अनन्या पांडे ने इस फैशन के कुंभ में बतौर ब्रांड एम्बेस्डर शिरकत की. उनका लुक लोगों को काफी पसंद आया. सभी फोटो साभार: Yogen Shah

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link