Munawar Faruqui Girlfriend: यूं ही नहीं नाजिला पर फिदा हुए मुनव्वर फारूकी, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
Munawar Faruqui Girlfriend Photos: रिएलिटी शो `लॉक अप` (Lock Upp) के पहले सीजन के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वह पिछले कुछ समय से नाजिला सिताशी (Nazila Sitashi) को डेट कर रहे हैं. `लॉक अप` के खत्म होने के बाद मुनव्वर अक्सर नाजिला के साथ स्पॉट होते हैं. अब नाजिला की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनके हुस्न को देखकर आपको भी प्यार हो जाएगा.
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी (Nazila Sitashi) बेहद खूबसूरत हैं. हाल ही में नाजिला ने मुनव्वर संग अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं जिसमें कपल का रोमांटिक अंदाज नजर आया.
नाजिला (Nazila Sitashi) का इंस्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट है, जिसमें वह अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. खूबसूरती के मामले में नाजिला बॉलीवुड हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं.
नाजिला (Nazila Sitashi) हर लुक में कहर ढाती हैं. लेकिन वह अधिकतर वेस्टर्न ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. नाजिला जब भी अपनी कोई फोटो पोस्ट करती हैं, तो उसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती है.
मुनव्वर (Munawar Faruqui) ने 'लॉक अप' शो को जीतने के बाद नाजिला सिताशी के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जो जमकर वायरल हुई. इस तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आए.
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर नाजिला सिताशी (Nazila Sitashi) के 3 लाख 72 हजार फॉलोअर्स हैं, जो उनकी फोटोज और वीडियोज को खूब पसंद करते हैं. वे उनके हर पोस्ट की जमकर तारीफ करते हैं.
हाल ही में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को गर्लफ्रेंड नाजिला (Nazila Sitashi) के साथ स्पॉट किया गया था. कपल बाइक पर बैठकर घूमते हुए नजर आया. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद करते हैं.