सुशांत-रिया ही नहीं `लिव इन` में रहने वाले इन 3 स्टार कपल्स की कहानी भी है हैरान करने वाली

सुशांत और रिया की कहानी जिस तरह से विवादों पर जाकर खत्म हुई है, उसी तरह से सितारों के लिव इन में रहने की ये 3 और कहानियां हैं, जिनका अंत भी विवादों में जाकर ही हुआ.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 09 Aug 2020-12:51 pm,
1/7

आज भी बॉलीवुड में हैं इन कहानियों के चर्चे

आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सेलेब कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना शादी के साथ रहे, लेकिन इनकी कहानी का अंत बहुत ही हैरान कर देने वाला रहा. तो आइए देखते हैं कौन हैं वो सेलेब कपल्स...

2/7

चेतन आनंद- प्रिया राजवंश

साल 2000 की बात है, मुंबई के एक बंगले में एक मशहूर हीरोइन की लाश मिलती है. लोग चौंक जाते हैं, उनका नाम था प्रिया राजवंश. प्रिया राजवंश के पिता यूनाइटेड नेशंस की सर्विस में थे और प्रिया का असली नाम था वेरा सुंदर सिंह. वो शिमला में पली बढ़ी थीं, लेकिन एक्टिंग की ट्रेनिंग उन्होंने लंदन में ली थी. किसी ने देवआनंद के डायरेक्टर भाई चेतन आनंद को प्रिया का फोटो भेजा तो उन्होंने फौरन प्रिया को अपनी नई फिल्म 'हकीकत' के लिए साइन कर लिया. फिल्म 'हकीकत' आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन वॉर फिल्मों में गिनी जाती हैं. 

 

3/7

उम्र में 16 साल का था फासला

उसके बाद तो चेतन और प्रिया एक-दूसरे के करीब आते चले गए, जबकि दोनों के बीच 16 साल का फासला था. इसी दौरान चेतन और उनकी अपनी पत्नी उमा के रिश्ते बिगड़ना शुरू हो गए, दोनों अलग हो गए. उसके बाद ना प्रिया ने कभी किसी दूसरे डायरेक्टर की फिल्म में काम किया और ना ही चेतन आनंद ने उनके बिना शायद कोई फिल्म बनाई. दोनों ने शादी नहीं की, लेकिन 'लिव इन' में रहने लगे. प्रिया से रिश्तों का आलम ये था कि चेतन ने नवकेतन फिल्म्स से अलग अपनी नई फिल्म कंपनी खोल ली, जिसमें प्रिया भी पार्टनर थीं, नाम था 'हिमालय फिल्म्स'.  दोनों सालों तक साथ रहे,  इधर पहली पत्नी उमा से चेतन के दोनों बेटे केतन और विवेक जवान हो चुके थे. 1997 में चेतन आनंद की मौत हो गई. तीन साल बाद 27 मार्च 2000 को प्रिया राजवंश का चेतन आनंद के जुहू वाले बंगले में मर्डर हो गया. प्रिया राजवंश के लिखे एक खत और कई सुबूतों के आधार पर चेतन और उमा के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया और निचली अदालत ने दोनों भाइयों और उनके दो कर्मचारियों को 2002 में आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई. कत्ल के पीछे प्रॉपर्टी का झगड़ा बताया गया.

4/7

राजेश खन्ना-अनीता आडवाणी

12 जुलाई 2012 को अचानक राजेश खन्ना की मौत से उनके फैंस और परिवार वाले स्तब्ध रह गए, लेकिन उससे भी ज्यादा वो हैरत में वो तब पड़े जब अनीता आडवाणी नाम की एक महिला ने राजेश खन्ना की लिव इन पार्टनर होने का दावा करते हुए उनके परिवार को लीगल नोटिस भेजकर मुआवजा मांगा. परिवार ने उसका दावा खारिज कर दिया. उसने काका की बेटी, डिम्पल के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया, मेंटीनेंस की भी मांग की, काका के बंगले 'आर्शीवाद' से खुद को हटाने पर ऐतराज भी जताया. उसका दावा था कि वो सालों से काका के साथ इस बंगले में रह रही थी. हाईकोर्ट ने 2015 में सारे आरोप खारिज कर दिए. 

 

5/7

हमेशा के लिए जुड़ा काका से नाम

अनीता का दावा था कि वो 2003 से उनके बंगले में जा रही थीं, लेकिन 2006 में वो वहीं शिफ्ट हो गईं. यानी कुल मिलाकर वो 6 साल राजेश खन्ना के साथ उनके अंतिम दिनों में रहीं और यही सुख था अनीता के लिए, एक आम महिला होते हुए भी राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार के साथ उनके बंगले में रहना. लेकिन अंत में उनको कुछ नहीं मिला, हां जब भी काका का जिक्र होगा, उनको भी लोग याद करेंगे ही.

6/7

प्रत्यूषा बनर्जी-राहुल राज सिंह

जैसे ही अविका गौर की जगह 'बालिका वधू' सीरियल में आनंदी के चेहरे के तौर पर प्रत्यूषा बनर्जी का नाम सामने आया, घर-घर में उसके लिए पहचान मिल गई. अचानक से वो लड़की लोकप्रियता की ऊंचाइयां चढ़ती चली गई. 'झलक दिखला जा' उन्होंने बीच में इसलिए छोड़ दिया क्योंकि रिहर्सल में उन्हें कुछ परेशानी आ रही थी. 1 अप्रैल 2016 को खबर आती है कि प्रत्यूषा ने आत्महत्या कर ली है. मुंबई के गोरेगांव की एक बिल्डिंग में वो अपने बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के साथ रहती थी. पहले मां बाप भी साथ रहते थे, लेकिन प्रत्यूषा के पिता ने आरोप लगाया कि राहुल ने उनसे अलग कर दिया. 

 

7/7

राहुल पर हुई थी FIR

राहुल के खिलाफ उन्होंने एफआईआर करवा दी. मर्डर का शक था और कई वजहें थीं, लाश को खुद ही उतारकर वहां से पास के हॉस्पिटल के बजाय अंधेरी हॉस्पिटल ले जाना, फिर वहां से भाग निकलना, प्रत्यूषा की मौत के बाद उसका गर्भवती होना पाया जाना, पता चला कि उसने कुछ समय पहले अबॉर्शन करवाया था. राहुल पर केस अभी भी चल रहा है और उन्होंने 2019 में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा से शादी भी कर ली. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link