Bihar Weather Today Update: बिहार में मौसम विभाग ने कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. भीषण सर्दी में भी स्कूल और कोचिंग के बच्चे जाने को मजबूर है. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बच कर रहने की सलाह दी है.
Trending Photos
Bihar Weather News: बिहार में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. प्रदेशभर में सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. राज्य में भयंकर ठंड बर्फीले हवाओं के चलते है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने 3 जनवरी को बिहार के 19 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, सारण, सिवान, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में अलर्ट जारी किया गया है.
सीवान में ठंड का कहर, कुहासे की चादर बिछी
सीवान में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. इससे हाईवे सहित विभिन्न मार्गां पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. राहगीर लाइट जलाकर चलने को मजबूर है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इससे ठंड में कनकनी बढ़ गई है. स्कूल और कोचिंग के बच्चे इस कड़ाके की ठंड में जाने को मजबूर है. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी कुहासा दिखा रहा है. लोगों को ऊनी कपड़े पहनकर घर से निकलने को मजबूर होना पड़ा है. सुबह से घना कोहरा छाया रहा. इसके कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. ऐसे में वाहन रेंगते हुए चल रहे थे.
सासाराम में कड़ाके की ठंड
सासाराम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान लगभग 8 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. लोग किसी तरह अलाव की व्यवस्था कर वक्त काट रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में लोगों में थोड़ी बहुत मायूसी है. जहां भी लोगों को कुछ जलावन मिलता है, उसे जलाकर ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दे कि पिछले चार पांच दिनों से सासाराम पूरी तरह से ठंड की चपेट में है. शाम होते ही तापमान और नीचे चला जा रहा है. ऐसे में कंपकपी वाली ठंड है.
बांका में घने कोहरे और पछुवा हवा ने बढ़ा दी सर्दी
बांका में घने कोहरे और पछुवा हवा ने हाड़ कांपने वाली सर्दी बढ़ा दी है. लोग अलाव का सहरा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बांका का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है. पछुआ हवा चलने के साथ साथ ठंड में इजाफा हो गया है. जिसके चलते लोग समय से पहले ही अपने घरों में दुबकने लगे हैं. बढ़ती ठंड को लेकर बांका जिले भर के सभी प्रखंडों के आसपास क्षेत्रों में ठंड के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.
यह भी पढ़ें:'गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की भूख हड़ताल अवैध', SDM ने दिया नोटिस
भागलपुर में भारी सर्दी
भागलपुर में भीषण ठंड की वजह से घरों में लोग दुबके हैं. लोग आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, साढ़े 5 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. साढ़े 17 डिग्री अधिकतम तपमान रहा.
भागलपुर से अश्वनी कुमार, बांका से बिरेंद्र कुमार, सीवान से अमित सिंह और सासाराम से अमरजीत यादव की रिपोर्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!