PICS: महविश हयात ही नहीं, अंडरवर्ल्ड से इन अभिनेत्रियों का भी जुड़ चुका है नाम

दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर Zee News ने वर्ल्ड एक्सक्लूसिव खुलासा किया है, जिसके बाद दुनियाभर में और खासकर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.

1/5

महविश हयात और दाऊद इब्राहिम

महविश पाकिस्तान की फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री हैं. दाउद से 27 साल छोटी महविश दाऊद आजकल इब्राहिम के दिल पर राज कर रही हैं. एक वक्त था, जब दाऊद इब्राहिम का बॉलीवुड पर बहुत ज्यादा प्रभाव था, वो न सिर्फ फिल्मों में पैसा लगाता था, बल्कि उसके कहने पर बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स उसके घर होने वाली पार्टियों में पहुंच जाते थे.

2/5

मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी का नाम भी दाऊद के साथ जुड़ चुका है. साल 1985 में राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से मंदाकिनी बॉलीवुड में पर छा गई थीं. 90 के दशक में मंदाकिनी का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल था, लेकिन उनका नाम दाउद के साथ उस वक्त जुड़ा जब उनका करियर बुलंदियों पर था. इस रिश्ते को हवा तब लगी जब मंदाकिनी और दाऊद की एक तस्वीर सामने आई, जो कि शारजाह में एक मैच के दौरान खीचीं गई थी, हालांकि मंदाकिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका दाउद से कोई रिश्ता नहीं है. 

3/5

अनीता अयूब और दाऊद इब्राहिम

महविश हयात से पहले दाऊद के साथ एक और पाकिस्तानी अभिनेत्री का नाम जुड़ चुका है, जिनका नाम अनीता अयूब है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दाऊद और अनीता के प्यार के बारे में लोगों को तब पता चला, जब निर्माता जावेद सिद्दिकी की निर्मम हत्या हुई, इस हत्या के पीछे कारण यह बताया गया कि जावेद ने अनीता को फिल्म में साइन करने से मना कर दिया था.

4/5

मोनिका बेदी और अबू सलेम

बॉलीवुड अदाकारा मोनिका बेदी का नाम दाऊद के दाहिने हाथ कहे जाने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ जुड़ चुका है. दोनों की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और इसी प्यार के कारण मोनिका को जेल तक जाना पड़ा था. हालांकि, एक इंटरव्यू में मोनिका ने बताया था कि अबू सलेम ने उन्हें अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के बारे में नहीं बताया था. यहां तक की अबू ने मोनिका को अपना असली नाम तक नहीं बताया था.

5/5

ममता कुलकर्णी और छोटा राजन

90 के दशक में बॉलीवुड की हिट हिरोइनों में से एक थीं ममता कुलकर्णी. ममता ने जितनी तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी उतनी ही तेजी से उनका करियर खत्म भी हो गया. अपने बोल्ड अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वालीं ममता का कनेक्शन धीरे-धीरे अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़ने लगा. बताया जाता है कि ममता कुलकर्णी को छोटा राजन के कहने पर ही फिल्मों में काम मिलता था. कहा तो यह भी जाता है कि ममता और छोटा राजन का अफेयर था और दोनों शादी भी करना चाहते थे. इतना ही नहीं उनकी नजदीकियां ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से बढ़ने लगी थीं और फिर दोनों ने शादी भी की. 2016 में ममता कुलकर्णी को केन्या एयरपोर्ट पर पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में ममता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से ली गई हैं)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link