मां-बेटी जैसा प्यार था माधुरी दीक्षित और सरोज खान के बीच, ये PHOTOS हैं सबूत
कहते हैं कि किसी भी गुरु को शिष्य से अपने बच्चों की तरह प्यार हो जाता है. यह बात डांस मास्टर सरोज खान और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के रिश्ते में भी नजर आती है. माधुरी दीक्षित सरोज खान की सबसे चहेती डांसर्स में शामिल थीं.
1/6
माधुरी ने शेयर की तस्वीरें
इन तस्वीरों को खुद माधुरी दीक्षित ने किया है सोशल मीडिया पर शेयर.
2/6
दिल की हालत लिखी पोस्ट में
इनके साथ लंबा नोट लिखकर माधुरी ने अपने दिल की हालत बताई है.
3/6
टूट गईं हैं माधुरी
उन्होंने कहा है कि वह इस खबर से काफी टूट गई हैं.
4/6
सांस लेने में तकलीफ
आपको बता दें कि सरोज खान को मधुमेह की बीमारी थी. उन्हें पिछले महीने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के चलते मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
5/6
कोविड नेगेटिव
पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें और भी कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और इसी दौरान कोविड-19 के लिए भी उनका परीक्षण किया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
6/6
बीती रात हुआ निधन
परिवार के सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने रात में 1.30 बजे अपनी आखिरी सांस लीं. सभी फोटो साभार : Instagram@Madhuridixit