Maharashtra Politics: BJP ने तो ले लिया सरकार बनाने का फैसला, भले एकनाथ शिंदे बने बैठे रहें 'फूफा'!

 Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासत तेजी से करवट बदल रही है. 5 दिसंबर को नई सरकार के मुखिया का शपथ ग्रहण होना है. दिल्ली से लौटने के बाद से ही शिंदे और भाजपा के बीच बैकडोर बातचीत भी नही हुई है. अब कयासबाजी भी तेज हो चली है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Dec 1, 2024, 12:13 PM IST
  • 5 दिसंबर को होगा शपथ समारोह
  • शिंदे पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार
Maharashtra Politics: BJP ने तो ले लिया सरकार बनाने का फैसला, भले एकनाथ शिंदे बने बैठे रहें 'फूफा'!

नई दिल्ली: Maharashtra Politics: भाजपा ने ऐलान कर दिया है कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह होगा, नई सरकार का गठन होगा. समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होगा. देवेंद्र फडणवीस का नाम भी मुख्यमंत्री के रूप में करीब-करीब फाइनल हो गया है. भाजपा के सामने बड़ी-बड़ी डिमांड रखने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे चुप हैं. भाजपा ने इन्हें मनाने की भरसक कोशिश कर ली है. अब दोनों दलों के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हो रही है.

गेंद शिंदे के पाले में
सूत्रों का दावा है कि अब गेंद एकनाथ शिंदे के पाले में हैं. भाजपा ने उन्हें बता दिया है कि सूबे में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनेगी. महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष का एक वीडियो पोस्ट भी शिंदे के लिए स्पष्ट संदेश माना जा रहा है, जो कहता है कि वे मुंबई आकर फडणवीस सरकार का हिस्सा बनें.

शाह ने दिया फडणवीस का उदाहरण
दिल्ली में शिंदे की गृह मंत्री शाह से मुलाकात हुई थी. इसमें शिंदे ने डिप्टी CM नहीं बनने का विचार रखा था. शिंदे का कहना था कि वे CM रह चुके हैं, अब डिप्टी CM नहीं रहना चाहते. इस पर अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस का उदाहरण देते हुए समझाया कि फडणवीस भी पांच साल CM रहे, लेकिन जरूरत के हिसाब से फिर डिप्टी के पद पर भी रहे. 

शिंदे के बिना बन सकती है सरकार
दरअसल, महाराष्ट्र में भाजपा शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बिना भी सरकार बना सकती है. अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के 41 विधायक और भाजपा के 132 विधायकों का जोड़ 173 होता है. सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की ही आवश्यकता है. लिहाजा, शिंदे के बिना भी भाजपा सरकार बना सकती है.

बैकडोर से नहीं हो रही बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल भाजपा के किसी नेता की शिंदे के साथ बैकडोर बातचीत नहीं हो रही है. अब जब शिंदे की भाजपा के किसी नेता से मुलाक़ात होगी, तभी आगे की रूपरेखा तैयार होगी. फिलहाल शिंदे सतारा में अपने पैतृक गांव में हैं, वे बीमार चल रहे हैं. वे जैसे ही स्वस्थ होकर भाजपा नेताओं से बात करेंगे, तब आगे का डवलपमेंट सामने आएगा.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सीएम पर अजित पवार ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया कैसी होगी अगली सरकार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़