इन हीरोइंस की मम्मियां हैं उनसे भी ज्यादा खूबसूरत, Photos देख रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की मम्मियां किसी से कम नही हैं, बल्कि कई मम्मियां तो बेटियों से भी ज्यादा सुंदर हैं. आप भी देखें...

1/7

उर्वशी रौतेला की मम्मी का जादू आज भी कम नहीं

मीरा सिंह रौतेला (Meera Singh Rautela) को जब आप उर्वशी के साथ खड़े देखेंगे, तो मान ही नहीं सकते कि वो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की मम्मी हैं, ज्यादा से ज्यादा आप उन्हें उनकी बड़ी बहन बता सकते हैं. वो कुमायूंनी थी और उनके पति यानी मानव सिंह रौतेला गढ़वाल के, पहाड़ी खून और खूबसूरती का ही असर पड़ा उर्वशी रौतेला पर. उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली उर्वशी की खूबसूरती देखकर तमाम हीरोइंस रश्क करती हैं और उर्वशी इसका क्रेडिट अपनी मम्मी को देती हैं. दरअसल शुरूआत से ही मीरा सिंह रौतेला ब्यूटी बिजनेस में हैं, उनका एक बड़ा फेमस ब्यूटी सेलून कोटद्वार में है, उनके पति भी बिजनेसमेन हैं. ऐसे में उर्वशी को मॉडलिंग की दुनियां में जाने का रास्ता आसानी से मिल गया. आज उर्वशी अपनी मम्मी के तमाम फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, लोग भी उनकी मम्मी की खूबसूरती देखकर दंग रह जाते हैं.

2/7

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह तो खुद ही अपनी मम्मी की फैन

भोजपुरी सनसनी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को टक्कर दे रहीं अक्षरा सिंह (Akshra Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, इंस्टाग्राम पर रोज 4-5 वीडियोज, फोटोज ना डाल लें, तब तक उन्हें चैन नहीं आता. उनकी खूबसूरती के भी लाखों दीवाने हैं, लेकिन वो खुद फैन हैं अपनी मम्मी की खूबसूरती की. यूं भी वो अपनी खूबसूरत मम्मी के आगे कहीं नहीं ठहरतीं. अक्सर वो अपनी मम्मी को मॉडल की तरह वीडियोज में पेश करती रहती हैं, लेकिन गरिमा के साथ. दरअसल उनकी मां नीलिमा सिंह (Neelima Singh) और पिता विपिन सिंह (Vipin Singh) भोजपुरी जगत के पुराने जाने माने कलाकार हैं. उनकी मां तो भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी विलेन हैं. इतनी खूबसूरत होने के बावजूद उनके हिस्से में ज्यादातर वैम्प या बुरी सास के रोल ही आते रहे हैं. एक टीवी सीरियल निमकी मुखिया में अनारो के रोल से भी उन्हें काफी पहचान मिली थी. एक भोजपुरी फिल्म में नीलिमा और विपिन हाल ही में अक्षरा के रील लाइफ मां बाप के रोल में भी नजर आए थे. दिलचस्प बात है कि बेटी अक्षरा जिनके इंस्टाग्राम पर 21 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, अब अपनी मम्मी को भी इंस्टाग्राम पर लांच कर दिया है. उनकी खूबसूरती के चलते उनके भी फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे हैं, अब तक 25 हजार हो भी चुके हैं. दोनों की सहेलियों जैसी तस्वीरें अक्सर अक्षरा के इंस्टाग्राम एकाउंट पर दिखती हैं.

3/7

अनन्या पांडेय की मम्मी के हाल ही में वेबसीरीज आईं नजर

अगर आपने करण जौहर (Karan Johar) की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का ट्रेलर देखा होगा तो उसमें अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) की मम्मी भावना पांडेय (Bhavna Pandey) भी दिख जाएंगी, जो बता रही हैं कि वो आज भी अकेले नहीं सो सकतीं, उन्हें भूतों से डर लगता है. कभी एयरहोस्टेस थीं वो, लेकिन चंकी पांडे (Chunkey Pandey) से शादी करने के बाद उन्होंने कैरियर छोड़ दिया. लेकिन आज की तारीख में वो बेटी अनन्या पांडे से भी कई गुना ज्यादा कमाती हैं. उनके 10 साल पहले की भी फोटोज आप देखेंगे तो पाएंगे कि बेटी अनन्या तो भावना के आगे कहीं नहीं ठहरती. आज भी भावना पांडेय कमाल लगती हैं, उन्होंने भी बेटी की तरह ही अपने फिगर को मेंटेन रखा है. उनको हॉट बनाता है उनका इंटरप्रिन्यॉर अवतार, पूरे मुंबई में वो रेस्तरां चेन चलाती हैं, वह फैशन डिजाइनिंग के बिजनेस में भी हैं, 2018 में उन्होंने नंदिता मेहतानी (Nandita Mehtani) और डॉली सिद्धवानी (Dolly Sidhwani) के साथ मिलकर एक क्लोदिंग लाइन ‘लवजेन’ भी लांच की थी. उनकी एक ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है, जो फिल्मी सितारों के स्टेज शोज आयोजित करती है, नाम है- ‘बॉलीवुड इलेक्ट्रिक’. ऐसे में अनन्या अपनी खूबसूरत और एंटरप्रिन्यॉर मम्मी के साथ हमेशा ही फोटोज में झेंपती दिखती हैं. अनन्या की मम्मी के फॉलोअर्स भी इंस्टाग्राम पर ढाई लाख पार कर चुके हैं.

4/7

शनाया कपूर की लांचिंग से पहले उनकी मम्मी के थे चर्चे

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) की नेटफ्लिक्स मूवी ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर नजर आई थीं. करण जौहर (Karan Johar) की इस मूवी में काम करने के बाद शनाया का बयान भी आया कि अगर मुझे करण जौहर ने डायरेक्ट किया तो मेरे लिए सपने जैसा होगा. हालांकि बतौर एक्ट्रेस उनकी लांचिंग कोविड की वजह से टल गई है, लेकिन माना जा रहा है कि किसी करण जौहर की मूवी से ही होगी. अब बात उनकी मम्मी महीप कपूर की. बोनी कपूर (Boney Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के भाई संजय की लांचिंग फिल्म ‘प्रेम’ से हुई थी, उससे ठीक एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया में पली बढ़ीं पंजाबी एनआरआई महीप संधू को मॉडलिंग के दौरान ईला अरुण (Ila Arun) का एक गाना मिला, ‘निगोड़ी कैसी जवानी है’. 

5/7

आप सबको वो गाना तो याद होगा, लेकिन उस हॉट मॉडल को भूल गए होंगे, नाम था महीप संधू, आजकल उन्हें महीप कपूर के तौर पर जाना जाता है. उन्हें अंदाजा जल्दी हो गया था, कि फिल्मी दुनियां में सफल एक्ट्रेस बनना उनकी किस्मत में नहीं तो उन्होंने जल्द ही संजय कपूर से शादी करके नए कैरियर में किस्मत आजमाई. आज वो बड़ी ज्वैलरी डिजाइनर मानी जाती हैं. सत्यानी फाइन ज्वैल्स के नाम से उनके भारत और यूके में ज्वैलरी डिजाइनिंग स्टोर हैं. सुजैन खान (Sussanne Khan) और सीमा सचदेवा खान (Seema Sachdev Khan) के साथ उनका भी बांद्रा के लक्जरी बुटीक ‘बांद्रा 190’ में हिस्सा है. उनके कुछ टाईअप गौरी खान (Gauri Khan) के साथ भी हैं. जब भी शनाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती हैं, लोग शनाया से ज्यादा उनकी मम्मी की खूबसूरती पर कमेंट करते हैं, आज भी महीप कपूर ने खुद को बखूबी मेंटेन किया हुआ है. शनाया कपूर के इतने चर्चे हैं कि बॉलीवुड एक्टिंग डेब्यू से पहले ही उनके इंस्टाग्राम पर फैंस ने 100 इंस्टाग्राम एकाउंट बना डाले हैं, जबकि उनकी मम्मी भी कम नहीं, उनके फॉलोअर्स की संख्या 5 लाख छू रही है.

6/7

दबंग की हीरोइन की मम्मी नहीं हैं किसी से कम

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) यूं भी एक्ट्रेस बनने तो आई नहीं थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें बना दिया. लेकिन उनकी मां तो एक्ट्रेस थीं, पति के कैरियर के लिए अपना कैरियर भुला दिया. पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) को आप सब लोग शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की पत्नी और सोनाक्षी सिन्हा की मां के तौर पर ही जानते होंगे. कभी उनकी अपनी अलग पहचान भी हुआ करती थी, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा से शादी के बाद उन्होंने व्यक्तिगत कैरियर के बजाय परिवार तो तबज्जो दी. वो कई फिल्मों में हीरोइन रह चुकी हैं, उस दौर में वो ‘कोमल’ के नाम से मूवीज में काम किया करती थीं. वो जितेन्द्र (Jitendra) और मुमताज (Mumtaz) के साथ मूवी ‘जिगरी दोस्त’, रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के साथ मूवी ‘दिल दीवाना’ में और अपने भावी पति शत्रुघ्न सिन्हा के साथ मूवी ‘सबक’ में नजर आई थीं. वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हो गई. 

7/7

आखिरी बार आपने उन्हें आशुतोष गोवारीकर (Ashutosh Gowarikar) की मूवी ‘जोधा अकबर’ में अकबर यानी हृतिक रोशन (Hritik Roshan) का मां हमीदा बानू बेगम के किरदार में देखा था. सोनाक्षी के अलावा उनके 2 बेटे भी हैं, लव और कुश, लव सिन्हा (Luv Sinha) इस बार कांग्रेस की टिकट पर बिहार में चुनाव भी लड़ रहे हैं. चुनाव पूनम सिन्हा ने भी 2019 के लोकसभा चुनावों में लखनऊ से लड़ा था, समाजवादी पार्टी की टिकट पर, लेकिन जीत नहीं पाईं. सोनाक्षी को भी बखूबी पता है कि वो अपनी मां के आगे कहीं नहीं ठहरतीं, पूनम सिन्हा की इसी खूबसूरती में फंसकर कभी शत्रुघ्न सिन्हा भी एकदम खामोश हो गए थे. सोनाक्षी और पूनम जैसा ही रिश्ता था ईशा और हेमा मालिनी (Hema Malini) का, ईशा देयोल (Esha Deol) कभी अपनी मां के आभा मंडल से बाहर ही नहीं निकल पाईं थीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link