OnePlus 13 सीरीज के साथ कंपनी दे रही फ्री रिप्लेसमेंट ऑफर, जानें इसके बारे में डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12595244

OnePlus 13 सीरीज के साथ कंपनी दे रही फ्री रिप्लेसमेंट ऑफर, जानें इसके बारे में डिटेल्स

OnePlus 13 Free Replacemnet Offer: कंपनी ने भारत में OnePlus 13 सीरीज के साथ एक नया शुरू किया है, जिसका नाम 180-डेज फ्री रिप्लेसमेंट प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के तहत खरीदारों को 180 दिनों के अंदर हार्डवेयर से संबंधित कोई भी समस्या होने पर फोन को रिप्लेस करने यानी बदलने की सुविधा मिलेगी. 

OnePlus 13 सीरीज के साथ कंपनी दे रही फ्री रिप्लेसमेंट ऑफर, जानें इसके बारे में डिटेल्स

OnePlus 13 Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने 7 जनवरी को एक इवेंट में OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च किया था. इन फोन्स को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने भारत में OnePlus 13 सीरीज के साथ एक नया शुरू किया है, जिसका नाम 180-डेज फ्री रिप्लेसमेंट प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के तहत खरीदारों को 180 दिनों के अंदर हार्डवेयर से संबंधित कोई भी समस्या होने पर फोन को रिप्लेस करने यानी बदलने की सुविधा मिलेगी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

OnePlus 180-डे फ्री रिप्लेस प्रोग्राम 
वनप्लस के इस प्रोग्राम के तहत अगर 180 दिन यानी लगभग छह महीने के अंदर फोन में कोई भी हार्डवेयर की समस्या आती है, तो वनप्लस 13 यूजर्स एक बार अपना डिवाइस रिप्लेस करा सकेंगे. यूजर्स को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए उन्हें नया फोन दिया जाएगा. इस प्लान में स्क्रीन, बैक कवर, बैटरी मदरबोर्ड आदि सभी डिवाइस कंपोनेंट्स को शामिल जाएगा. इस प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए आप कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं. 

10 जनवरी से 13 फरवरी तक OnePlus 13 सीरीज खरीदने वाले सभी ग्राहकों को यह सर्विस फ्री मिलेगी. इस पीरियड के बाद यूजर्स को इस सर्विस के लिए पेड प्रोटेक्शन प्लान लेना होगा. OnePlus 13 के लिए 2,599 रुपये और OnePlus 13R के लिए 2,299 रुपये का शुल्क लगेगा. 

प्रोजेक्ट स्टारलाइट
यह प्रोग्राम OnePlus के प्रोजेक्ट स्टारलाइट का हिस्सा है, जिसका मकसद ग्राहकों को तेजी से सहायता, बेहतर पारदर्शिता और ज्यादा सुविधाजनक सर्विसिस प्रदान करना है. 

यह भी पढ़ें - इस देश में iPhone 17 सीरीज पर लग सकता है बैन, लॉन्च से पहले Apple के लिए बुरी खबर

OnePlus 13 सीरीज स्पेसिफिकेशंस 
वनप्लस 13 में LTPO 4.1, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.82-इंच की ProXDR डिस्प्ले मिलती है. कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले 100% Display P3, 10-बिट कलर डेप्थ को सपोर्ट करती है और सिरेमिक गार्ड कवर ग्लास से सुरक्षित है. OnePlus 13 को क्वालकम के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट द्वारा संचालित किया जाता है. इसे एड्रीनो 830 जीपीयू और 24GB तक LPDDR5X RAM के साथ जोड़ा गया है. फोन 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें - कॉलिंग के लिए बेस्ट है Jio का ये प्लान, सबसे कम कीमत में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

वनप्लस 13 में पांचवीं पीढ़ी के Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें OIS (1/1.4-इंच) और ALC लेंस कोटिंग के साथ 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर है. दूसरा 50MP सैमसंग ISOCELL GN5 सेंसर (1/2.75-इंच) अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. तीसरा कैमरा Sony के 50MP LYT-600 सेंसर को एक टेलीफोटो लेंस के साथ जोड़ता है जो 3X ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP Sony IMX615 सेंसर दिया गया है. वनप्लस 13 में 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है. फोन में 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. 

Trending news