Nia Sharma लेस्बियन KISS से कर चुकी हैं बवाल, अब फिर लिपस्टिक के इस दाग ने खींचा सबका ध्यान
निशा शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं. टीवी की दुनिया में ही नहीं बल्कि पूरे इंटरटेंनमेंट जगत में उनका बिंदास अंदाज बाकी लोगों से उन्हें अलग बनाता है. निया उन चुनिंदा लोगों में शुमार हैं जो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों तरह से लेस्बियन किस (Nia Sharma lesbian KISS) करते हुए कैमरे में कैद हो चुकी हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर निया ने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बाद वह लोगों का ध्यान खींच रही हैं. क्योंकि तस्वीरों में निया के कंधे के नीचे लिपस्टिक के निशान नजर आ रहे हैं.
निया का बोल्ड लुक
इस तस्वीर में निया शर्मा इन तस्वीरों में पिंक कलर की ट्यूब ब्रा के संग वाइट जींस में काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.
निया शर्मा ने फिर किया बवाल
इस तस्वीर में निया के कंधे के नीचे साफ तौर पर एक लिपस्टिक का निशान नजर आ रहा है. इस निशान को देखकर लोगों को एक बार फिर उनका लेस्बियन KISS याद कर रहे हैं.
काफी पसंद किया जा रहा लुक
वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' (Twisted) को रिलीज हुए भले ही तीन साल से ज्यादा समय बीत गया हो, लेकिन निया शर्मा के करियर में ट्विस्ट लाने वाली इस सीरीज का एक सीन आज भी चर्चा में रहता है.
इस एक्ट्रेस संग किया था KISS
यह सीन था जिसमें निया शर्मा ईशा शर्मा (Isha Sharma) और ईशा शर्मा (Isha Sharma) KISS करती नजर आती हैं.
बाद में दिया था बयान
कुछ समय पहले ईशा शर्मा के संग इस इंटीमेट सीन को लेकर निया ने नया बयान दिया था, जो जमकर वायरल भी हुआ.
कही थी ये बात
निया शर्मा ने कहा, 'मैंने ट्विस्टेड में उस समय किसिंग सीन दिए हैं जब ओटीटी प्लेटफॉर्म इतना फेमस नहीं था, लेकिन अब OTT का ओहदा काफी बढ़ चुका है.' वह बोलीं, 'सच बात यह है कि एक लड़की को किस करने में मुझे घबराहट हो रही थी. उस सीन को करने के बाद मुझे यह विश्वास हो गया कि एक लड़के को किस करना ज्यादा बेहतर होता है.'