अस्पताल के बिस्तर पर भी नहीं रुकी जिंदादिली, बुजुर्ग महिला ने लगाया लिपस्टिक और किया मेकअप!
Advertisement
trendingNow12586837

अस्पताल के बिस्तर पर भी नहीं रुकी जिंदादिली, बुजुर्ग महिला ने लगाया लिपस्टिक और किया मेकअप!

Viral Video: ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए मेकअप करती नजर आ रही है. उनके बिस्तर की चादर पर "सैंटो एंटोनियो" लिखा हुआ है. गूगल पर खोजने पर पता चला कि यह पुर्तगाल के एक अस्पताल का नाम है.

अस्पताल के बिस्तर पर भी नहीं रुकी जिंदादिली, बुजुर्ग महिला ने लगाया लिपस्टिक और किया मेकअप!

woman Viral Video: कहते हैं, उम्र केवल एक संख्या है. इंसान चाहे जितना भी बड़ा हो जाए, अगर उसका दिल जवान है, तो वह हमेशा जिंदादिल बना रहता है. लेकिन अगर बढ़ती उम्र के साथ इंसान ज्यादा तनाव लेने लगे, खुद को गंभीर बना ले और छोटी-छोटी खुशियां जीना छोड़ दे, तो वह जीते जी मरने जैसा हो जाता है. ऐसी ही जिंदादिली का उदाहरण एक बुजुर्ग महिला ने दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी है, उसकी नाक में नली लगी हुई है और उसकी त्वचा देखकर लगता है कि वह काफी उम्रदराज है. इसके बावजूद, वह मेकअप कर रही है. उनकी यह सकारात्मकता और खुद से प्यार दूसरों के लिए प्रेरणा है. यह वीडियो सिखाता है कि मुश्किल हालात में भी खुश रहना और आत्मसम्मान बनाए रखना कितना जरूरी है.

अस्पताल के बेड पर सजने-संवरने की जिद

ट्विटर अकाउंट @BaissaRathore1 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए मेकअप करती नजर आ रही है. महिला ने जो चादर ओढ़ रखी है, उस पर "सैंटो एंटोनियो" लिखा हुआ है. गूगल पर सर्च करने पर पता चला कि यह पुर्तगाल में स्थित एक अस्पताल है. वीडियो में महिला की नाक में नली लगी हुई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह गंभीर रूप से बीमार है. इसके बावजूद, वह मेकअप करने में रुचि दिखा रही है. यह वीडियो न केवल महिला की जिंदादिली को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि जीवन के हर पल को सकारात्मकता और आत्मसम्मान के साथ जीना कितना महत्वपूर्ण है.

 

अस्पताल में लेटे-लेटे बुजुर्ग महिला ने किया मेकअप

पोस्ट करके वीडियो के कैप्शन में लिखा,उम्र मैटर नहीं करती है आपका मन मैटर करता है, आपके मन पर है कि आप किसी भी स्थिति में सकारात्मक रहो" वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "उम्र बस नंबर होता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कैसे-कैसे लोग है भाई." एक अन्य यूजर ने लिखाा, "बहुत सुंदर और गहरी बात कही है आपने! उम्र तो केवल एक संख्या है, लेकिन मन की अवस्था ही जीवन जीने के तरीके को निर्धारित करती है. यदि मन सकारात्मक है, तो हर परिस्थिति में इंसान खुश और सफल रह सकता है." 

Trending news