हॉट बिकिनी स्टाइल में नजर आईं Nushrratt Bharuccha, Photos उड़ा देंगी होश
अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की ये तस्वीरें अब काफी वायरल हो रही हैं. उनका यह वाटर बेबी वाला अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'यह उन सभी के लिए एक प्रशंसा पोस्ट है जो मेरे पास थे जब मुझे जरूरत थी. एक साल बाद, आज मुझे यह काफी याद आ रहा है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'अपने सभी प्रिय को याद कर रही हूं, वहीं उन्हें अपने जीवन में पाकर खुद को किस्मतवाली समझ रही हूं. ब्रह्मांड का धन्यवाद, जो उन्होंने मुझे सब कुछ दिया.'
अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की ये तस्वीरें अब काफी वायरल हो रही हैं.
उनका यह वाटर बेबी वाला अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.
लोग उनके इन पोज की भी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
यहां तस्वीरों के कमेंट में कोई नुसरत को वाटर बेबी बता रहा है तो कोई उन्हें जलपरी कह रहा है.
नुसरत की इन अदाओं पर अब उनके फैंस कभी दिल तो कभी आग वाला इमोजी बना रहे हैं.
इन तस्वीरों को इतना पसंद किया गया है कि अब तक इनपर तकरीबन 4 लाख लाइक्स आ चुके हैं.
नुसरत का ये अंदाज देखकर कई सेलेब्स भी तारीफ कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत हाल ही में 'छलांग' में नजर आई थीं. फोटो साभार: Instagram@NushrrattBharuccha