B`Day: 80 के दशक में न्यूड सीन से मचाया था तहलका, आज ऐसी दिखती हैं Padmini Kolhapure

अपने बतौर लीड एक्ट्रेस करियर की शुरुआत में ही पद्मिनी ने तब तहलका मचा दिया था.

ऋतु त्रिपाठी Sun, 01 Nov 2020-5:35 am,
1/5

अपनी फिल्मों में भी गाए गीत

जैसे कि आपको बताया कि पद्मिनी ने 'यादों की बारात', 'किताब' और 'दुश्मन दोस्त' फिल्म में कलाकार के रूप में कोरस सिंगर बनकर आवाज दी. इसके बाद भी पद्मिनी का संगीत और गायन से रिश्ता कायम रहा, उन्होंने अपनी ही फिल्मों में भी गाने गाए हैं, इनमें 'विधाता', 'सात सहेलियां', 'हम इंतजार करेगा' और 'सड़क छाप' फिल्में शुमार हैं. 

2/5

न्यूड सीन ने मचाया था तहलका

अपने बतौर लीड एक्ट्रेस करियर की शुरुआत में ही पद्मिनी ने तब तहलका मचा दिया था जब उन्होंने साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'गहराई' में एक न्यूड सीन दिया था. 

3/5

रेप सीन ने भी खड़े किए बवाल

इतना ही नहीं पद्मिनी का विवादों से खास नाता रहा. इसलिए बी आर चोपड़ा की फिल्म 'इंसाफ का तराजू' में उनका दिया रेप सीन भी काफी विवादों को लेकर आया. इसके बाद पद्मिनी की छवि किसी एडल्ट स्टार वाली होने लगी थी, लेकिन पद्मिनी ने अपनी इस छवि को बदला ही नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्मों से लोगों का दिल जीता. इन फिल्मों में 'वो सात दिन',  'प्यार झुकता नहीं', 'आज का दौर', 'सौतन' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 

4/5

इस फिल्म ने बनाया स्टार

पद्मिनी भले ही बचपन से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रही थीं, लेकिन साल 1982 में RK Films की फिल्म 'प्रेम रोग' ने उन्हें स्टार बना दिया था. इस फिल्म का निर्देशन खुद राज कपूर ने किया था. इस फिल्म में पद्मिनी के साथ ऋषि कपूर नजर आए थे. इस फिल्म में पद्मिनी ने एक ऐसी कम उम्र में विधवा हो जाने वाली मासूम लड़की का रोल अदा किया था. इस फिल्म में पद्मिनी के कुछ बोल्ड सीन भी नजर आए जिसके कारण उन्हें आलोचना का शिकार भी होना पड़ा, लेकिन उनकी तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं थी.

5/5

श्रद्धा कपूर की मौसी हैं पद्मिनी

कम ही लोग जानते हैं कि पद्मिनी कोलहापुरे आज की सुपरस्टार श्रद्धा कपूर की मौसी हैं.  पद्ममिनी की बहन की शादी शक्ति कपूर से हुई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link