Palak Tiwari Look: रेड ड्रेस पहनकर और भी बोल्ड हो गईं पलक तिवारी, जैकेट के बटन खोलकर दिए ऐसे-ऐसे पोज

Palak Tiwari Look: अपने जबरदस्त फैंशन सेंस और फिगर से लाइमलाइट में पलक तिवारी (Palak Tiwari) लगातार छाई रहती हैं. पलक का `मांगता है क्या?` (Mangta Hai Kya?) गाना रिलीज हो गया है. ऐसे में पलक तिवारी ने किलर लुक्स देते हुए तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में पलक इतनी ज्यादा हॉट लग रही हैं कि फैंस उन्हें देखकर बेकाबू हो रहे हैं. देखिए पलक तिवारी का रेड ड्रेस में फोटोशूट.

1/5

पहनी रेड ड्रेस

Palak Tiwari in red dressPalak Tiwari in red dress

लेटेस्ट फोटोशूट में पलक तिवारी सुर्ख रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई हैं.

2/5

लग रहीं हॉट

Palak Tiwari looks hotPalak Tiwari looks hot

एक्ट्रेस ने मिनी स्कर्ट के साथ सेम रंग की ब्रालेट और उसी रंग का कोट पहना हुआ है.

3/5

दिखाई ब्रालेट

Palak Tiwari shows bralettePalak Tiwari shows bralette

तस्वीरों में पलक जैकेट के बटन खोलकर ब्रालेट दिखाती नजर आईं. 

 

4/5

फैंस से अपील

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पलक ने अपने फैंस ने खास अपील भी की.

 

5/5

कैप्शन

पलक ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'तीसरा दिन मांगता है क्या?' का. अपना प्यार ऐसे ही देते रहिए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link