Honeymoon Photos: शादी के बाद और भी हसीन हो गई है ये एक्ट्रेस, दो दिन बाद ही शेयर कर दीं हनीमून की ऐसी-ऐसी तस्वीरें
न्यूली वेड एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह की शादी के बाद पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन लेटेस्ट तस्वीरों में पायल और संग्राम की रोमांटिक कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
पायल और संग्राम ने आगरा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. इस शादी की तमाम तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की और अब शादी के बाद की झलक भी कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. इस तस्वीरों में पायल और संग्राम पूरी तरह से एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए पायल और संग्राम की ये लेटेस्ट तस्वीरें.
दरअसल, शादी के बाद ये कपल आगरा में ही हनीमून मनाता दिखाई दे रहा है. शादी के बाद पायल और संग्राम ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे. इस दौरान न्यूली वेड कपल ने ताजमहल के सामने फोटोशूट भी कराया.
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पायल ने इस दौरान बेहद खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था इसके साथ ही संग्राम सिंह भी ट्रेडिशनल लुक में काफी प्यारे लग रहे थे. कपल की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
आगरा पायल और संग्राम दोनों के लिए ही बेहद खास जगह है. दोनों की पहली मुलाकात आगरा में हुई थी और यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. ऐसे में पायल और संग्राम ने शादी के लिए आगरा को ही चुना.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह ने सालों एक दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी रचा ली है. पायल और संग्राम की शादी का फैंस को काफी समय से इंतजार था. ऐसे में अब फैंस इस न्यूली वेड कपल को खूब बधाईयां दे रहे हैं.