Photos: दुर्गा पूजा पंडाल में Rani Mukerji ने इन सितारों के साथ की मस्ती
नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा: मुंबई का सबसे बड़ा और पुराना दुर्गा पूजा पंडाल हुआ वर्चुअल
हर साल दुर्गा पूजा के खास अवसार में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति 24 फीट की मां की मूर्ति स्थापित करती है लेकिन इस बार कोरोना गाइलाइन्स का ध्यान रखते हुए सिर्फ 4 फीट की ही मूर्ति स्थाबपित की है.
इस बारे में देबु मुखर्जी ने कहा, 'हम हर साल भारत भर में सैकड़ों और हजारों भक्तों के लिए उत्सव का आयोजन करते हैं, हालांकि उत्सव इस बार वर्चुअल होगा. हम इस कठिन समय में हमारी मदद करने के लिए मां दुर्गा का आशीर्वाद चाहते हैं. हम अपने वर्चुअल उत्सव के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचकर खुश हैं. हमने कुछ नियमों को निर्धारित किया है, जो पंडाल आने वाले हर सदस्य को जरूर पालन करने पड़ेगें.'
पूजा को इस बार सांताक्रूज में एक छोटे से हॉल में कार्यक्रम स्थल स्थापित किया गया है.
इसके साथ ही बुजुर्ग सदस्यों से अपील की गई हैं कि वह घर पर ही रहें.
इसके साथ ही पंडाल में अन्य लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
इसके साथ ही भोग, प्रसाद या मूर्ति को छूने वर्जित है. इस बार बिना फूलों के 2 घंटे सुबह अंजली और शाम को 2 घंटे आरती होगी.
आपको बता दें कि दुर्गा पूजा विजयदमशी तक मनाया जाता है. इन दिनों में मां को विभिन्न तरीके से पूजा-अर्चना की जाती है.