Chittorgarh News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कपासन नगरपालिका वार्ड संख्या 17 उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तस्नीम बानो ने भाजपा की रुबीना बानो को 163 मतों से मात दी. आपको बता दें कि वार्ड संख्या 17 की तत्कालीन पार्षद शहनाज बेगम का गतवर्ष जून माह में निधन हो जाने से रिक्त पद पर निर्वाचन विभाग ने उपचुनाव की घोषणा की थी.
Trending Photos
Kapasan By Election: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कपासन नगरपालिका वार्ड संख्या 17 उपचुनाव में गुरुवार को हुए मतदान में 885 कुल मतदाओं के मुकाबले 746 मतदाताओं ने मतदान किया था. शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कपासन उपकोषाधिकारी कार्यालय में मतगणना शुरू हुई और मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया.
वार्ड संख्या 17 उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तस्नीम बानो ने भाजपा की रुबीना बानो को 163 मतों से मात दी. आपको बता दें कि वार्ड संख्या 17 की तत्कालीन पार्षद शहनाज बेगम का गतवर्ष जून माह में निधन हो जाने से रिक्त पद पर निर्वाचन विभाग ने उपचुनाव की घोषणा की थी.
परिणाम में भाजपा प्रत्याशी रुबीना बानो को 289 मत मिले, जबकी कांग्रेस प्रत्याशी तस्नीम बानो को 452 मत मिले. वहीं नोटा को 5 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी तस्नीम बानो ने भाजपा प्रत्याशी रुबीना बानो को 163 मतों से पराजित किया. चुनाव की काउंटिंग के बाद रिटर्निंग अधिकारी राजेश सुवालका ने विजयी प्रत्याशी तस्नीम बानो पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जिसके बाद निर्वाचन प्रमाण पत्र विजयी प्रत्याशी को सौंपा गया. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी तस्नीम बानो के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया. इस दौरान तहसीलदार एम नासिर बैग मिर्जा , थानाधिकारी रतन सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.