PHOTOS: असल जिंदगी में इतनी बिंदास हैं `मिर्जापुर` की पल्लू वाली `माधुरी यादव`
ईशा ने वेबसीरीज में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की बहू का किरदार निभाया है. जो अपने शातिर दिमाग से उन्हें ही मात दे देती है.
ईशा ने वेबसीरीज में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की बहू का किरदार निभाया है. जो अपने शातिर दिमाग से उन्हें ही मात दे देती है.
सीरीज में ईशा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.
ईशा तलवार एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैं.
ईशा तलवार का जन्म 22 दिसम्बर 1987 को मुंबई में हुआ था.
इन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.
इनके पिता का नाम विनोद तलवार है जो एक एक्टर है.
ईशा फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' में एक बाल कलाकार के रूप में नजर आयी थीं.
ईशा मुख्य तौर से मलयालम और हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं.
इसके अलावा ईशा, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आती हैं.
इन्होंने मलयालम फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
ईशा बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों, ट्यूबलाइट, कालकांडी, आर्टिकल 15 और हालिया रिलीज फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में नजर आ चुकी हैं. (सभी तस्वीरें साभार: Instagram@Ishatalwar)